Sports

Australian Open final Rafael Nadal goes for historic 21st Slam Daniil Medvedev history may create in australian open | Australian Open 2022 में रचा जाएगा इतिहास, चाहें खिताब राफेल नडाल जीतें या मेदवेदेव



मेलबर्न: पिछले साल जुलाई में विम्बलडन खत्म होने के बाद से टेनिस जगत में एक ही चर्चा है कि 21 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाला पहला पुरूष खिलाड़ी कौन होगा. पूरा फोकस नोवाक जोकोविच पर रहा और किसी ने रफेल नडाल के बारे में नहीं सोचा. अब 2022 के पहले ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलने जा रहे नडाल इतिहास रचने से एक जीत दूर है. 
फाइनल में होगा मेदवेदेव से सामना 
ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में राफेल नडाल का सामना अमेरिका के डेनियल मेदवेदेव से होगा. जो लगातार दूसरा खिताब जीतने की दहलीज पर है और पहले ग्रैंडस्लैम के बाद लगातार दूसरा जीतना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होने से एक दिन पहले नोवाक जोकोविच के निर्वासन और नडाल के लंबे समय कोर्ट से दूर रहने से पहले 21वें ग्रैंडस्लैम की होड़ काफी रोमांचक थी. पैर की चोट से जूझने और कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद नडाल को पता नहीं था कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेल भी सकेंगे या नहीं. 
तीनों के बराबर हैं ग्रैंडस्लैम
 
It’s a sixth #AusOpen final for @RafaelNadal 
He outlasts Matteo Berrettini in a 6-3 6-2 3-6 6-3 thriller  #AusOpen · #AO2022
नडाल ने जीता सेमीफाइनल मुकाबला 
इतिहास रचने के करीब राफेल नडाल 
फेडरर-नोवाक हैं बाहर
 @wwos · @espn · @eurosport · @wowowtennis pic.twitter.com/UIbtfGbKvq
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2022
रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के समान राफेल नडाल के नाम 20 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं. कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों का पालन नहीं करने के कारण जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया जबकि फेडरर दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘ मेरा फोकस सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ओपन पर है, और कुछ नहीं. मेरे लिए 21वें खिताब से अधिक अहम है कि मैं यहां खेल रहा हूं.’
मेदवेदेव की निगाहें 20 खिताब पर 
राफेल नडाल ने 2020 फ्रेंच ओपन में अपना 20वां खिताब जीता था. वहीं जोकोविच 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर 17वें से 20वें खिताब तक पहुंचे. अमेरिकी ओपन फाइनल में वह मेदवेदेव से हार गए थे. मेदवेदेव ने कहा, ‘एक बार फिर महानतम खिलाड़ियों में से एक के सामने हूं. वह भी 21वें ग्रैंडस्लैम के लिए खेल रहा है.’ मेदवेदेव 2019 अमेरिकी ओपन के फाइनल में नडाल से और 2021 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में जोकोविच से हारे, लेकिन अमेरिकी ओपन फाइनल में उन्होंने जोकोविच को हराया.
नडाल 29वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने के बाद अपने आंसू नहीं छिपा सके. यहां उन्होंने सिर्फ एक बार 2009 में खिताब जीता है. उन्होंने कहा, ‘ मैं यहां कई बार अद्भुत फाइनल खेला, लेकिन जीत नहीं सका. मुझे एक मौका और मिला है जो मैने कभी सोचा भी नहीं था. मैं खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं.’

(इनपुट: भाषा)




Source link

You Missed

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top