IND vs AUS, 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की हाईप्रोफाइल बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर कल सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर कल होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय पिच क्यूरेटर पर सवाल उठाते हुए सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच की फोटो क्लिक करने से बैन कर दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिल्ली में इस चीज के लिए किया गया बैन!
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पिच के क्यूरेटर पर सवाल उठाए हैं. द एज की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान के क्यूरेटर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पिच की फोटो क्लिक करने से बैन करने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि एक व्यक्ति पर पिच की तस्वीरें लेने का आरोप लगाया गया, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को बॉउंड्री तक जाने के लिए कहा था और फिर उन्हें वहां से भी तस्वीर ना लेने के लिए कहा गया.
सामने आई ये बड़ी जानकारी
बता दें कि इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पिच को लेकर गलत तरीके से सनसनी फैलाने का काम किया था. नागपुर की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कई तरह के सवाल उठाए थे. ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कहा था कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ये पिच घातक साबित होगी और ये इसलिए तैयार की गई, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. हालांकि, भारत की ओर से अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली, जो कि दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
वीडियो या फोटो क्लिक नहीं कर सकते ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार
द एज की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान के ग्राउंड स्टाफ ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पिच की तस्वीरें लेने से बैन करने का काम किया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आरोप लगाया कि पहले तो दिल्ली के ग्राउंड स्टाफ के एक कर्मचारी ने कहा कि फोटो लेने के लिए उन्हें कम से कम 30 मीटर दूर रहने की जरूरत है. इसके बाद कर्मचारी ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को फिर से बाउंड्री पर जाने के लिए कहा, लेकिन वहां उसे फिर से सूचित किया गया कि वह बिल्कुल भी वीडियो या फोटो क्लिक नहीं कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बेहद भयानक खबर
बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की पिच स्लो टर्नर होगी. दिल्ली की इस पिच पर स्पिनरों को बहुत मदद मिलने की संभावना है. साथ ही पिच बल्लेबाजी के लिए भी अनुकूल रहेगी. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच हमेशा से स्पिनर्स को मदद करती रही है. टेस्ट मैच के शुरुआती 2 दिन यहां बल्लेबाजी बहुत आसान होती है, इसके बाद तीसरे दिन से गेंद टर्न करना शुरू हो जाती है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा पिच पर दरारें और भी खुलती जाएंगी. ऐसे में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच पर चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाएगा. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच की बात करें तो यहां भारत पिछले 36 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है. विराट कोहली दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली शतक लगा सकते हैं. विराट कोहली ने दिल्ली में साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 243 रनों की शानदार पारी खेली थी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
Ishan’s Inclusion Proves Domestic Performance Must Be Selection Criteria, Not Just IPL: Gavaskar
New Delhi: Batting legend Sunil Gavaskar on Saturday backed the selection of in-form batter Ishan Kishan in the…

