IPL 2023 Auction: IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है. यहां खेलकर कई क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. IPL में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है. अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार कैमरून ग्रीन को कप्तान पैट कमिंस की तरफ से आईपीएल में खेलने का ग्रीन सिग्नल मिल चुका है.
पैट कमिंस ने दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि वह प्रतिभाशाली आलराउंडर कैमरून ग्रीन को नेशनल ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित करते देखना पसंद करेंगे, लेकिन वह 23 साल के ग्रीन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने का मौका मिलने पर रोकेंगे भी नहीं.
लग सकती है बड़ी बोली
2023 आईपीएल की नीलामी कोच्चि में 23 दिसम्बर को होनी है, जिसमें कैमरून ग्रीन पहली बार उतरेंगे और उन्हें लेकर बनी हाइप को देखते हुए उन पर बड़ी कीमत लगने की उम्मीद जताई जा रही है. कमिंस ने व्यस्त इंटरनेशनल कार्यक्रम को देखते हुए अगले वर्ष आईपीएल में नहीं उतरने का फैसला किया है.
ग्रीन के बारे में कही ये बात
कैमरून ग्रीन के IPL में उतरने के बारे में पूछे जाने पर कमिंस ने कहा , ‘हम इन्तजार करेंगे और देखेंगे. नीलामी अभी कुछ समय दूर है. मैं कप्तान के तौर पर यह देखना पसंद करूंगा कि वह अपनी सारी ऊर्जा ऑस्ट्रेलिया के लिए बचा कर रखें. लेकिन आप किसी को बेशुमार दौलत से भरपूर ऐसी लीग में खेलने से कैसे रोक सकते हैं.’
IPL 2023 में हिस्सा नहीं ले रहे कमिंस
29 साल के पैट कमिंस का हाल में टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था. कमिंस को इस वर्ष आईपीएल की मेगा नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने पांच मैच खेले थे और सात विकेट लिए थे. लेकिन उन्होंने आईपीएल 2023 में नहीं खेलने का फैसला किया है.
(इनपुट: आईएएनएस)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है
“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…