Sports

australia vs west indies second test day 2 match highlights pat cummins alzarri joseph kemar roach| AUS vs WI: रोच-जोसेफ की आग उगलती गेंदों ने ऑस्ट्रेलिया के छुड़ाए पसीने, कमिंस की पारी से संभली टीम



AUS vs WI, 2nd Test, Day-2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (75), एलेक्स कैरी (65) और कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 64 रन) के अर्धशतकों से 24 रन पर चार विकेट के झटकों से उबरते हुए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ डे नाइट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी नौ विकेट पर 289 रन पर घोषित की. वेस्टइंडीज ने स्टंप तक दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 13 रन बना लिए हैं, जिससे टीम की कुल बढ़त 35 रन की हो गई. क्रेग ब्रेथवेट तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टीव स्मिथ फिर सलामी बल्लेबाज के तौर पर विफल रहे, जिससे आस्ट्रेलिया के चाय के ब्रेक तक 24 रन पर चार विकेट गिर गए थे. 
पहले ही ओवर में आउट हुए स्मिथ
स्मिथ पारी के पहले ही ओवर में केमार रोच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए और फिर अगले ओवर में मार्नस लाबुशेन भी पवेलियन लौट गए, जिन्हें अल्जारी जोसफ (84 रन देकर चार विकेट) ने आउट किया. रोच (43 रन देकर तीन विकेट) ने फिर कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया. मिचेल मार्श (21) भी जल्दी आउट हो गए, जिससे आस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में थी. इसके बाद ख्वाजा और कैरी ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किये और छठे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभाई.
कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला
कैरी के आउट होने के बाद ख्वाजा को कमिंस का साथ मिला, जिससे इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 81 रन की भागीदारी निभाई. कमिंस ने नाथन लियोन के साथ नौवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े और फिर पारी घोषित कर दी. वेस्टइंडीज ने सुबह आठ विकेट पर 266 रन से खेलना शुरू किया. केविन सिंक्लेयर ने 97 गेंद में 50 रन बनाकर डेब्यू में अर्धशतक जड़ा, जिससे वेस्टइंडीज ने पहली पारी 311 रन पर खत्म की.
स्टार्क ने पहले दिन किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क ने इस मैच के पहले दिन एक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस मैच में पहले दिन 68 रन देकर 4 विकेट लिए और वह टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 5वें गेंदबाज बन गए. 33 वर्ष के स्टार्क ने एलिक अथानाजे (8) को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाकर ये आंकड़ा छुआ. उन्होंने टी चंद्रपॉल (21) को भी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया. स्टार्क ने जस्टिन ग्रीव्स (छह) के रूप में 351वां विकेट लिया. 
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top