Australia vs West Indies 2nd Test Highlights : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में केवम हॉज (Kavem Hodge) और जोशुआ डा सिल्वा (Joshua Da Silva) ने अर्धशतक जड़कर टीम को संभाला. मेलबर्न में जारी इस मुकाबले में मेहमान टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट खोकर 266 रन बना लिए थे.
हॉज और सिल्वा ने संभालाजोशुआ डा सिल्वा और केवम हॉज के अर्धशतकों से वेस्टइंडीज ने इस डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन 8 विकेट पर 266 रन बनाए. डा सिल्वा (79) और हॉज (71) ने गाबा पर छठे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर करीब दो सेशन तक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हताश किया. दिन का खेल खत्म होने पर पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिन ऑलराउंडर केविन सिंक्लेयर 16 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. जोशुआ डा सिल्वा ने 157 गेंद की अपनी पारी में 7 चौके लगाए जबकि अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हॉज ने 194 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और स्टार्क पर एक छक्का जड़ा.
स्टार्क का कमाल
ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इस बीच एक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस मैच में पहले दिन 68 रन देकर 4 विकेट लिए और वह टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 5वें गेंदबाज बन गए. 33 वर्ष के स्टार्क ने एलिक अथानाजे (8) को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाकर ये आंकड़ा छुआ. उन्होंने टी चंद्रपॉल (21) को भी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया. स्टार्क ने जस्टिन ग्रीव्स (छह) के रूप में 351वां विकेट लिया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट 64 रन पर गंवा दिए. मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले 27वें गेंदबाज बन गए हैं.
कमिंस ने उतारे 7 बॉलर
हॉज और सिल्वा के अलावा अल्जारी जोसेफ ने 22 गेंद में 7 चौकों की मदद से 32 रन बनाए. जोश हेजलवुड ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि नाथन लियोन ने 62 रन देकर एक विकेट झटका. जोशुआ डा सिल्वा और हॉज की साझेदारी को तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दूसरे सेशन में 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है और उसने अब तक खेले गुलाबी गेंद के सभी 11 टेस्ट जीते हैं. (एजेंसी से इनपुट)
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

