Sports

australia vs pakistan Marnus Labuschagne troll on social media shares meal picture indian fans |मार्नस लाबुशेन ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो, फैंस ने कहा-क्या तुम जेल में हो?



नई दिल्ली: कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन सुर्खियों में आ गए हैं. मार्नस लाबुशेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
मार्नस लाबुशेन ने शेयर की तस्वीर 
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि लंच के लिए दाल और रोटी. इसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो गई. मार्नस लाबुशेन ने पहले मैच में शानदार पारी खेली थी, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. 
Daal and roti for lunch too. Delicious pic.twitter.com/w5KgimFo1N
— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) March 11, 2022
लोगों ने किया ट्रोल 
मार्नस लाबुशेन के तस्वीर शेयर करते ही लोगों ने ट्रोल करना शरू कर दिया है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, ‘क्या तुम जेल में हो?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दाल कम हॉस्पिटल की खिचड़ी ज्यादा लग रही है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद करता हूं कि तुम अभी जिंदा हो. एक फैंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा है कि आशाराम बापू भी यही खाना दिन में तीन बार खाते हैं. 
Aasharam bapu also enjoyed this same food thrice a day.https://t.co/hEH6ZqlA2p
— Rana Ayyud (@N0rbertElekes) March 11, 2022

पाकिस्तान दौरे पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम 
ऑस्ट्रेलिया ने 24 सालों बाद पाकिस्तान का दौरा किया है. जहां उसे 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेलना है. दोनों ही देशों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया था, जो खराब पिच के कारण ड्रॉ रहा था. उस पिच की बहुत ही आलोचना हुई थी.
यह भी पढ़े: श्रीलंका सीरीज के बाद टीम इंडिया में एंट्री मारेगा ये बॉलर! बुमराह-मलिंगा जैसा घातक
 




Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top