Sports

Australia vs Pakistan 3rd Test day 3 highlights aamer jamal 6 wickets then josh hazlewood shines | आमिर जमाल का कमाल भी नहीं आया काम, ऑस्ट्रेलिया ने PAK को दिखाया- ऐसे खेलते हैं टेस्ट!



Australia vs Pakistan 3rd Test : सिडनी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती पारी 299 रन पर समेट दी. हालांकि पाकिस्तान की हालत दूसरी पारी में काफी खराब हो गई. मेहमानों ने केवल 67 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए. पाकिस्तान ने दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट खोकर 68 रन बनाए जिससे उसके पास अभी 82 रनों की बढ़त है.
आमिर जमाल ने अपने तीसरे ही टेस्ट में मचाया धमालयुवा पेसर आमिर जमाल (Aamer Jamal) ने 6 विकेट चटकाकर पाकिस्तान को शुक्रवार को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में बढ़त दिलाई लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने तीसरे दिन स्टंप्स से पहले के सेशन में 68 रन तक पाकिस्तान के 7 विकेट चटकाकर उसे एक और संभावित हार की ओर धकेल दिया. पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) 9 रन देकर 4 विकेट चटका चुके हैं जबकि मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और ट्रेविस हेड के खाते में 1-1 विकेट आया.
पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान से बंधी उम्मीदें
पाकिस्तान की कुल बढ़त अभी 82 रनों की है. उसने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती पारी 299 रन पर समेट दी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर मोहम्मद रिजवान 6 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि आमिर जमाल ने अभी खाता नहीं खोला है. पाकिस्तान की दूसरी पारी में सैम अयूब (33) और बाबर आजम (23) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पिछला टेस्ट 1995 में यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही जीता था.
14 रन की मिली थी बढ़त
आमिर जमाल ने इससे पहले 69 रन देकर 6 विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 299 रन पर समेटकर पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 4 विकेट 10 रन जोड़कर गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर 2020 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट में पहली पारी में बढ़त गंवाई है. जमाल ने टी-ब्रेक के बाद मिचेल मार्श (54) को मिड ऑफ पर शान मसूद के हाथों कैच कराया. उन्होंने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा और फिर अपने अगले ओवर में लियोन (5) और हेजलवुड (0) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया.
स्मिथ और कैरी ने किया निराश
27 साल के जमाल ने इससे पहले उस्मान ख्वाजा (47) और हेड (10) को भी पवेलियन की राह दिखाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 116 रन से की थी. मार्नस लाबुशेन (60) ने 23 रन से आगे खेलते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन स्टीव स्मिथ (38) और एलेक्स कैरी (38) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे. जमाल ने इससे पहले पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट मैचों में 12 विकेट लिए हैं. वह करियर में अभी तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक ही विकेट ले पाए. (एजेंसी से इनपुट)



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top