ODI Sqaud Announcement: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है और टीम तीसरे टेस्ट में चाहेगी की जीत हासिल कर सीरीज लॉक कर ले. तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में इन धुरंधरों की वापसी हुई है. दरअसल,ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय वनडे स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच 17 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हो गई है. बता दें, कि मैक्सवेल चोट से चलते टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिए गए थे लेकिन अब वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं.
मार्श और रिचर्डसन को भी मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया ने टीम में मिचेल मार्श और झाय रिचर्डसन को भी टीम में जगह दी है. मार्श टखने की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. पिछले साल नवंबर के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और वापसी करने को तैयार हैं. इनके अलावा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की भी टीम में वापसी हुई है. रिचर्डसन भी चोट के चलते काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई वनडे स्क्वाड:
पैट कमिंस (c), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.
वनडे मुकाबलों का शेड्यूल
पहला मैच – 17 मार्च, मुंबई, दोपहर 2 बजे से
दूसरा मैच – 19 मार्च, विशाखापट्टनम, दोपहर 2 बजे से
तीसरा मैच – 22 मार्च, चेन्नई, दोपहर 2 बजे से
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
रातभर भिगोकर तैयार यह पानी…. देगा सर्दी-खांसी में तुरंत राहत, मसूड़े और त्वचा तक के लिए लाभकारी – Uttar Pradesh News
Last Updated:November 14, 2025, 16:38 ISTरातभर भिगोए हुए लौंग का पानी आयुर्वेद और घरेलू उपचार में सर्दी, खांसी…

