India vs Australia T20 Series: वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 23 नवंबर से होने वाली है. यह सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद ही अहम रहने वाले है. इस बीच एक टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
इस टीम का हुआ ऐलानभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए वर्ल्ड कप के बीच ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इस टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में खेल रही ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं, जबकि स्टीव स्मिथ को स्क्वॉड में जगह दी गई है.
— Cricket Australia (@CricketAus) October 28, 2023
ये है पूरा शेड्यूल
दोनों टीमों के बीच 23 नवंबर से 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज का शुरुआत 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में पहले मैच से होगी. दूसरा मैच त्रिवेन्द्रम में 26 नवंबर को होगा. तीसरे मैच में दोनों टीमें 28 नवंबर को गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी. वहीं, चौथा टी20 मैच 1 दिसंबर को नागपुर में होगा. आखिरी मुकाबले में 3 दिसंबर को हैदराबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी.
भारतीय टीम का जल्द हो सकता है ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम का भी जल्द इस सीरीज के लिए ऐलान हो सकता है. टीम इंडिया में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. हालांकि, क्या बदलाव होंगे यह स्क्वॉड ऐलान के बाद पता चलने वाला है.
ये है टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा, एडम जाम्पा.
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops ‘H files’, alleges theft of over 25 lakh votes in Haryana elections
“If the voter list is corrupted and we are given it at the last moment, there’s no point.…

