Australia tour of New Zealand 2024: ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी20 और दो टेस्ट मैचों के लिए गई हुई है. टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन जे स्काई स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 215 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में एक समय हारने की कगार पर कड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया. टीम डेविड के बल्ले से विनिंग चौका निकला. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 216 रन बनाकर जीत हासिल की. जीत के हीरो रहे टीम डेविड (31 रन*) और मिचेल मार्श (72 रन*), जिन्होंने आखिरी 2 ओवर में 35 रन ठोक दिए.
आखिरी 2 ओवर में बने 35 रन216 रन के टारगेट के पीछा करते हुए एक समय मैच में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत थी और मेजबान टीम की जीत आसान दिख रही थी, लेकिन मिचेल मार्श और टीम डेविड ने आखिरी 2 ओवर में पासा पलट दिया. एडम मिलने के पारी के 19वें ओवर में डेविड के 2 छक्के और 1 चौके की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन बटोरे. अब ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. टीम साउदी के इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में 4 (1 रन वाइड बॉल) रन बने. चौथी गेंद पर टीम डेविड ने छक्का जड़ा. पांचवीं गेंद पर 2 रन लेते हुए टीम डेविड ने स्ट्राइक अपने पास रखी. अब आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चौके की जरूरत थी. डेविड ने चौका जड़ दिया और मैच ऑस्ट्रेलिया जीत गया.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
मिचेल मार्श ने 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए. वहीं, टीम डेविड ने आखिर में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 10 गेंदों में नाबाद 31 रन ठोके. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इनके अलावा ट्रेविड हेड (24 रन) और डेविड वॉर्नर (32 रन) ने भी बल्ले से ठीक-ठाक योगदान दिया. ग्लेन मैक्सवेल 25 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, जोश इंग्लिस 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर को 2 विकेट मिले, जबकि एडम मिल्ने और लोकी फर्ग्युसन को 1-1 विकेट मिला.
रचिन-कॉनवे की पारी गई बेकार
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र (68 रन) और डेवोन कॉनवे (63 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 215 रन तक पहुंचाया. रचिन ने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के ठोके. वहीं, कॉनवे ने 5 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए अपनी पारी बुनी. हालांकि, टिम डेविड और मिचेल मार्श ने उनकी पारियों पर पानी फेर दिया. फिन एलन ने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 17 गेंदों में 32 रन की तेज पारी खेली. ग्लेन फिलिप्स (19 रन) और मार्क चैपमैन (18 रन) नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जाम्पा को 1-1 सफलता मिली.

Rubio vows continued US-Israel partnership amid ongoing Gaza war fallout
NEWYou can now listen to Fox News articles! JERUSALEM: Secretary of State Marco Rubio insists the U.S. relationship…