Sports

australia bags half dozen records after beating netherland biggest victory in world cup sachin tendulkar | AUS vs NED: कंगारुओं ने रिकॉर्ड बुक के फाड़ डाले सारे पन्‍ने, इंडिया के कई कीर्तिमान ध्‍वस्‍त; सचिन को भी नहीं छोड़ा…



Australia World Record: वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत के बाद सबसे ज्यादा पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने खूंखार रूप अपना लिया है. लगातार तीन हार के बाद टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई है. नीदरलैंड पर बुधवार को हुए मैच में वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी 309 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम ने करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. कंगारू खिलाड़ियों ने मुकाबले में गजब का प्रदर्शन किया. डेविड वॉर्नर ने तो महान सचिन तेंदुलकर की ही बराबरी कर ली आइए जानते हैं. मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में.
दर्ज की सबसे बड़ी वर्ल्ड कप जीतऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना चैंपियन रूप दिखाते हुए नीदरलैंड को 309 रनों के बड़े मार्जिन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल(106) और वॉर्नर(104) ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 400 रनों का पहाड़ का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में नीदरलैंड के बल्लेबाज मात्र 90 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. सबसे बड़ी जीत में भारत भी शामिल है. भारत ने 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा को 257 रनों से हराया था.     
मैक्सवेल का तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल नीदरलैंड मैच से पहले कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे थे, लेकिन फॉर्म आई तो ऐसी की सबकी आंखें खुली रह गईं. मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ डाला. उन्होंने सेंचुरी पूरी करने के लिए मात्र 40 गेंदों का सामना किया. 44 गेंदों पर मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 106 रन बनाए.  उनकी इस पारी में 9 चौके और 9 जबरदस्त छक्के ठोके. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक ठोकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
वॉर्नर ने सचिन की कर ली बराबरी
डेविड वॉर्नर घातक फॉर्म में आ चुके हैं उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 163 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी इसके बाद अब नीदरलैंड मैच में बैक टू बैक शतक जड़ते हुए उन्होंने 104 रन बने इस सेंचुरी के साथ ही वह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बराबर आ गए हैं. संयुक्त रूप से दोनों दूसरे नंबर पर हैं और 6 बार ऐसा किया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 7 बार ऐसा किया है.
ODI में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाला गेंदबाज
नीदरलैंड के बास डी लीडे वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 10 ओवर में 11.50 की इकॉनमी से 115 रन लुटा दिए. भले ही वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे, लेकिन अपने नाम कभी ना भूलने वाला रिकॉर्ड कर लिया. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिक लेविस के नाम था, जिन्होंने 113 रन लुटा दिए थे.



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top