Sports

AUS vs BAN Alyssa Healy become umpire in world cup 2022 match women ICC australia vs bangladesh | महिला वर्ल्ड कप के लाइव मैच में अंपायर बन गई ऑस्ट्रेलिया की ये खिलाड़ी, देखें VIDEO



नई दिल्ली: इस समय सारी दुनिया पर क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ महिला वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन न्यूजीलैंड में हो रहा है.  बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में एक मजेदार घटना देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक महिला खिलाड़ी अंपायर बन गई. 
अंपायर बनी ये खिलाड़ी 
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप में हुआ मैच महज औपचारिकता था, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और बांग्लादेश टीम पहले ही बाहर हो चुकी है. इस मैच में एक मजेदार घटना देखने को मिली. जब बांग्लादेश की पारी का 14 वां ओवर समाप्त हुआ, तब ओवर की आखिरी बॉल होने की वजह से स्ट्राइक चेंज होनी थी. अंपायर भी अपनी पोजीशन बदल रहे थे, लेकिन तभी ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली (Alyssa Healy) दौड़कर अंपायर की जगह पर खड़ी हो गईं. 
आईसीसी ने शेयर किया वीडियो 
आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एलिस हेली अंपायर की जगह पर खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं. उस समय बांग्लादेश की खिलाड़ी शर्मिन अख्तर गार्ड लेने का प्रयास कर रही थीं, जिसमें एलिसा हेली ने अंपायर बनकर उनकी मदद की. एलिसा हेली बहुत ही शानदार विकेटकीपर हैं. वह पलक झपकते ही स्टंपिंग कर देती हैं. उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम को कई मैच जिताए हैं. 

सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम 
महिला वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने सभी मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीतने के लिए 135 रनों का टारगेट दिया था. जबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 32.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. 



Source link

You Missed

Oil minister Puri trashes claims of biofuel harming engines; says E20 petrol safe, eco-friendly
Top StoriesSep 16, 2025

तेल मंत्री पुरी ने बायोफ्यूल इंजनों को नुकसान पहुंचाने के दावों को खारिज किया; कहा, ई20 पेट्रोल सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल

नई दिल्ली: तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बायोफ्यूल्स के कारण वाहन इंजनों को नुकसान पहुंचाने…

NATO faces pressure for Ukraine no-fly zone as Trump seeks peace deal
WorldnewsSep 16, 2025

एनएटओ को यूक्रेन में नो-फ्लाइट ज़ोन के लिए दबाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ट्रंप शांति समझौते की तलाश में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर झेलेंस्की अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मिल…

Luigi Mangione's Family: All About His Parents, Cousin & Other Relatives
HollywoodSep 16, 2025

हॉलीवुड लाइफ: उसके माता-पिता, चाचा और रिश्तेदारों के बारे में सब कुछ

लुइज़ी मैंगियोने नामक संदिग्ध, जिन्हें यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के लिए आरोपित किया गया…

Scroll to Top