मेरठ में गोलीबारी का मामला: पुरानी रंजिश में तीन युवकों ने एक युवक पर फायरिंग की, घटना सीसीटीवी में कैद हुई
उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार रात करीब आठ बजे खरदोनी गांव में अचानक गोलियों की आवाज गूंजी तो इलाके में हड़कंप मच गया. घर के बाहर बेंच पर बैठे सद्दाम को नहीं पता था कि पुराना झगड़ा उसकी जान पर भारी पड़ सकता है. वह अपने घर के बाहर आराम से बैठा था, तभी तीन युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे.
गांव में लगी चौपाल की लाइट और सीसीटीवी कैमरों की रोशनी में सबकुछ साफ नजर आया. बाइक पर सवार तीनों युवकों की पहचान सावेज, औरंगजेब और आफाक के रूप में हुई है. बाइक रुकते ही औरंगजेब और आफाक पिस्तौल लहराते हुए उतरे और सद्दाम को धमकाने लगे. उन्होंने कहा कि आज झगड़े का सबक सिखाएंगे.
धमकी सुनते ही सद्दाम ने अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगाई. लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा किया. इसी दौरान औरंगजेब ने निशाना साधा और महज चार सेकंड के भीतर तीन फायर कर दिए. गोलियों की गूंज से गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, गनीमत यह रही कि कोई गोली सीधे सद्दाम को नहीं लगी और उसकी जान बच गई.
चौपाल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई घटनावारदात के बाद तीनों आरोपी गाली-गलौज करते हुए बाइक पर फरार हो गए. पूरा घटनाक्रम चौपाल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह से आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला किया. गांव वालों का कहना है कि आरोपी पहले भी दबंगई दिखाते रहे हैं. गांव में हथियार लहराना और झगड़े-फसाद करना उनके लिए आम बात थी. ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि दोबारा कोई ऐसी वारदात न हो.
आरोपियों की तलाश की जा रही है: सीओसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सीओ सदर देहात शिव प्रताप ने बताया कि वादी सद्दाम की शिकायत पर औरंगजेब, आफाक और सावेज के खिलाफ हत्या की कोशिश और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं. जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. जांच में यह भी सामने आया है कि सद्दाम और सावेज के बीच तीन दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उस समय गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था. लेकिन आरोपियों ने मन में रंजिश रख ली और तीन दिन बाद इस वारदात को अंजाम दिया.