Uttar Pradesh

Atique Ahmed: डॉन अतीक अहमद की पेशी, 16 साल पुराने मामले में एमपी एमएलए कोर्ट सुनाएगी फैसला



रिपोर्ट: अखिलेश सोनकर

चित्रकूट: प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा चुका है. वहां कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को रखा गया है. प्रदेश की एमपी एमएलए कोर्ट अतीक और उसके भाई अशरफ के खिलाफ दर्ज 16 साल पुराने में मामले में आज फैसला सुनाएगी. सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर है.

आपको बता दें कि हाल ही में प्रयागराज में दिनदहाड़े राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. आरोप अतीक अहमद और उसकी गैंग पर लगे हैं. उसी उमेश पाल को धमकाने के मामले में 16 साल पहले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी सुनवाई होनी है.

यहा था मामलाजानकारी के अनुसार, सन 2006 में प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद पर आरोप लगे थे कि उसने राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का अपहरण कर गवाही न देने के लिए उसके साथ मारपीट और टॉर्चर किया था. जिस पर उमेश पाल ने पुलिस से शिकायत की थी. लेकिन अतीक अहमद का दबदबा होने के चलते बाद में वह मुकर गया था और जब 2007 में सत्ता बदली तो उमेश पाल ने फिर अतीक अहमद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसका ट्रायल कोर्ट में चल रहा था. बीते 17 मार्च को कोर्ट ने अतीक अहमद के खिलाफ फैसला सुरक्षित रख था और अतीक अहमद को यूपी जेल लाए जाने का आदेश दिया था. ऐसे में प्रयागराज पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुजरात की साबरमती जेल से अतीक अहमद को प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया है.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्तअतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ समेत 10 आरोपियों को प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट आज 16 साल पुराने इस मुकदमे फैसला सुनाया जाएगा. इसको लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. अतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट में पेश किया जाएगा. एमपी एमएलए कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है. जिला कचहरी परिसर अलर्ट मोड पर है. कोर्ट के बाहर सिविल ड्रेस में एलआईयू व दूसरी जांच एजेंसियों को भी लगाया गया है.

सबकी फैसले पर नजरअतीक अहमद पर 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन आज तक उसे किसी भी मामले में सजा नहीं सुनाई गई है. यह पहला मामला होगा, जिसमें अतीक अहमद को सजा सुनाई जाएगी. अब देखना यह होगा कि इन 10 आरोपियों को कोर्ट क्या सजा सुनाती है.

स्पेशल जज सुनाएंगे फैसला16 साल पुराने मामले में फैसला एमपी एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला सुनाएंगे. स्पेशल जज दिनेश शुक्ला 2009 बैच के न्यायाधीश हैं. वह यूपी के रायबरेली के मूल निवासी हैं. उनकी पहली नियुक्ति जुडिशल मजिस्ट्रेट के रूप में 2009 में भदोही ज्ञानपुर में हुई थी. 22 नवंबर 2021 को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट प्रयागराज के पीठासीन अधिकारी के रूप में उनकी तैनाती की गई थी. उन्होंने कई अहम फैसले सुनाए हैं, जिसमें 25 जनवरी 2023 को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को एक पुराने मामले में भी सजा सुनाई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 13:04 IST



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

Scroll to Top