माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्‍या के बाद आख‍िर शाइस्‍ता परवीन कहां थी. शाइस्‍ता परवीन अपने शौहर के आख‍िरी दीदार करने के ल‍िए क्‍यों नहीं आई? धीरे-धीरे इन सब राज से पर्दे उठता जा रहा है. जांच एजेंस‍ियों को पता चला है क‍ि अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके आखिरी दीदार के लिए पत्नी शाइस्ता परवीन प्रयागराज आई थी. शाइस्‍ता पत‍ि अतीक की मौत के बाद उसे कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किए जाने से पहले उसका आखिरी बार चेहरा देखना चाहती थी. इसके ल‍िए शाइस्ता परवीन ने पूरी तैयारी कर ली थी लेक‍िन ऐन वक्‍त पर ऐसा क्‍या हुआ क‍ि उसे अपने प्‍लान में बदलवा करना पड़ा.

सूत्रों के मुताबिक, शाइस्ता परवीन 16 अप्रैल को प्रयागराज आई हुई थी. शाइस्ता शहर के खुल्दाबाद इलाके में अतीक अहमद के एक बेहद करीबी के घर पर रुकी हुई थी. सूत्रों का दावा है कि शाइस्ता के साथ उमेश पाल शूटआउट केस का शूटर साबिर भी था. दोनों कब्रिस्तान जाकर अतीक अहमद का आखिरी बार दीदार करना चाहते थे, हालांकि कसारी मसारी कब्रिस्तान के आसपास का पूरा इलाका छावनी में तब्दील होने की वजह से शाइस्ता को अपना इरादा बदलना पड़ा था. शाइस्ता बुर्कानशीं महिलाओं की भीड़ के बीच कब्रिस्तान जाने की फिराक में थी. मीडिया में सुरक्षा इंतजामों की लाइव तस्वीरें देखकर शाइस्ता ने कब्रिस्तान जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी. कब्रिस्तान में दाखिल होने वाले हर शख्स की आईडी चेक की जा रही थी और उसकी तस्वीरें ली जा रही थी. इसी वजह से शाइस्ता और साबिर का प्लान फेल हो गया था. शाइस्ता और साबिर 16 अप्रैल की रात करीबी जफर के घर पर ही रुके थे और 17 अप्रैल की सुबह दोनों यहां से वापस कहीं चले गए थे.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

Atiq Ahmed Murder Case: अतीक़ की 3 हज़ार करोड़ की प्रॉपर्टी में से 70% गैरों के नाम दर्ज, एजेंसियां बना रही लेखा-जोखा

UP की इस यूनिवर्सिटी में चल रहा था धर्मांतरण का बड़ा खेल, ईसाई बनाने के लिए किया गया 34 करोड़ खर्च

Atiq Ahmad की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन के ख‍िलाफ यूपी पुल‍िस की बड़ी कार्रवाई, जानें FIR में क्‍या बताया?

माफिया अतीक अहमद और अशरफ पर चल रहे मुकदमे होंगे बंद, कोर्ट में दाखिल हुई डेथ रिपोर्ट

Mahakumbh Yojana Update : यह स्टेशन होगा भव्य ” विहंगम संगम ” का साक्षी, विशाल कृतियां कराएगी संस्कृति दर्शन

UP News: स्कूलों के सिलेबस में बड़ा बदलाव, यूपी के बच्चे अब सीखेंगे ड्रोन बनाना

‘बड़े, छोटे और ठाकुर’, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के नाबालिग बेटे एजम की भी हुई एंटी, iPhone से हुए कई खुलासे

Job Alert: साइंस स्ट्रीम छात्रों के लिए BSF में नौकरी का अवसर, आवेदन के लिए यह योग्यता जरूरी

Health News: प्रयागराज के मंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, साल भर से मरीजों का ‘दिल’ बेहाल

अतीक अहमद जेल गया तो शाइस्ता बन गई ‘डॉन’, IS-227 गैंग को किया ऑपरेट, वसूले करोड़ों रुपये

उत्तर प्रदेश

बताया जा रहा है क‍ि दो मई को साबिर एक बार फिर से इसी घर में आया था. शाइस्ता ने उसे आर्थिक मदद के लिए यहां भेजा था. 2 मई को कुछ देर रुकने के बाद साबिर वापस यहां से चला गया था. इस खबर पर प्रयागराज पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. प्रयागराज की पुलिस जिस शाइस्ता परवीन और साबिर को पूरे देश में ढूंढ रही है वह पति की हत्या के बाद शहर में आकर रूकती है और पुलिस को जानकारी तक नहीं हो पाती. पुलिस को इस बात की जानकारी शाइस्ता परवीन के पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बेटे असद अहमद के दोस्त आतिन जफर को हिरासत में लिए जाने के दौरान हुई है. आतिन जफर ने ही उमेश पाल शूटआउट केस के दौरान असद का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड इस्तेमाल किया था. शाइस्ता व साबिर ही आतिन जफर के पिता जफर उल्लाह के घर पर ही 16 अप्रैल को रुकी थी. जफर देवरिया जेल कांड में अतीक अहमद के साथ आरोपी है.

बताया जा रहा है क‍ि प्रयागराज के धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने 2 मई को अपने ही थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद के जिस दोस्त आतिन जफर के घर रुकी थी उसके घर में छापेमारी के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. शाइस्ता 15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए 16 अप्रैल को आतिन जफर के घर पर रुकी हुई थी. 2 मई को आतिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी तरफ से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसी एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया गया है. यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन और उनके शूटरों को आतिन ने पनाह दी थी. इनामी अपराधी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Atiq Ahmed, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 17:27 IST



Source link