नई दिल्ली. रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आ.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान आठवले ने बैठक के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले और अन्नाभाऊ साठे को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ देने की मांग की. चर्चा में आठवले ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आ.) के लिए आठ से 10 सीटों की मांग की.
गृहमंत्री से बातचीत में आठवले ने अन्नाभाऊ साठे व महात्मा ज्योतिबा फुले को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग की. अन्नाभाऊ साठे मराठी साहित्य व कला-जगत के शिखर पुरुष, समाज सुधारक एवं क्रांतिकारी कवि थे. महात्मा ज्योतिबा फुले ने भी समाज में एक अनुकरणीय भूमिका निभाई. उल्लेखनीय है कि ज्योतिबा फुले भारतीय समाजसुधारक, समाजसेवी, लेखक व दार्शनिक थे. अत: अन्नाभाऊ साठे और ज्योतिबा फुले के देशहित में किए गए योगदान के कारण ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग प्रासंगिक हो जाती है.
आठवले ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता की चर्चा की. आठवले के अनुसार उत्तर प्रदेश में दलितों के अधिकारों व उन्हें न्याय दिलाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आ.) निरन्तर संघर्ष कर रही है. अत: पार्टी की उत्तर प्रदेश में मजबूत स्थिति को देखते हुए विधानसभा चुनाव में गठबंधन में सम्मिलित होने का आरपीआई(आ) को अवसर मिलना चाहिए.
आपके शहर से (गाजियाबाद)
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Amit shah, Ramdas athawale
Source link