Uttar Pradesh

अतीक-अशरफ का अंत लेकिन कहां हैं आईएस 227 गैंग के 121 एक्टिव मेंबर ? UP पुलिस कर रही तलाश



इलाहाबाद. माफिया अतीक अहमद के 44 साल के आतंक का अंत हो चुका है लेकिन अतीक अहमद का गैंग आईएस 227 रजिस्टर्ड है. इस गैंग में एक समय 160 से ज्यादा एक्टिव मेंबर शामिल थे लेकिन उमेश पाल शूटआउट के पहले पुलिस ने गैंग के सदस्यों की जो लिस्ट अपडेट की है उसमें 121 एक्टिव मेंबर ही बताए गए हैं. पुलिस अब अतीक अहमद गैंग के मेंबर्स की कुंडली खंगाल रही है, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके.

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अतीक गैंग के सभी एक्टिव मेंबर के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. अतीक अहमद के गैंग में प्रयागराज के धूमनगंज, करेली और खुल्दाबाद थाना क्षेत्रों के अलावा कैंट और सिविल लाइन के भी लोग शामिल हैं. इसके अलावा पूरामुफ्ती और कौशांबी में भी अतीक अहमद गैंग के मेंबर एक्टिव थे‌, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. हालांकि 9 फरवरी 2023 को अपडेट की गई इस सूची में 4 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढे़र कर दिया है. इसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और तीन अन्य बदमाश शामिल हैं.

यूपी पुलिस ने पहले असद के ड्राइवर अरबाज को 27 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क में एनकाउंटर में मार गिराया था, इसके बाद विजय चौधरी उर्फ उस्मान 6 मार्च को कौंधियारा थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में मारा गया, जबकि 13 अप्रैल को झांसी में अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर मोहम्मद गुलाम यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए थे. गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अब इस दुनिया में नहीं है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

माफिया अतीक अहमद 2017 से जेल की सलाखों के पीछे था लेकिन वह इन्हीं गैंग मेंबर्स के जरिए लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. अतीक अहमद 2017 में नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और बवाल के मामले में जेल भेजा गया था. जहां से उसे बाद में देवरिया जेल भेज दिया गया था. देवरिया जेल में भी अतीक अहमद का आतंक कम नहीं हुआ था. यहां पर उसने अपने कारोबारी साझेदार मोहित जायसवाल को लखनऊ से अगवा कर पिटवाया था और करोड़ों की संपत्ति अपने नाम करवा ली थी.

इसके बाद अतीक अहमद बरेली जेल और फिर दोबारा प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल लाया गया था, जहां से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 3 जून 2019 को अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल भेज दिया गया था. यहीं जेल में बैठकर अतीक अहमद ने उमेश पाल शूटआउट की साजिश रची थी. इसी केस में वारंट बी पर प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल से और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाई थी. 13 अप्रैल को दोनों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था और कोर्ट ने दोनों की कस्टडी रिमांड 17 अप्रैल तक के लिए मंजूर कर ली थी.

इस बीच 15 अप्रैल को रात 10:30 बजे काल्विन अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान तीन हमलावरों ने अतीक अहमद और अशरफ को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था लेकिन अतीक अहमद के मौत की नींद सो जाने के बाद भी अभी उसके गैंग को नेस्तनाबूद करने के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं‌.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, Atiq Ahmed Case History, Atiq ahmed dead, Former MP Atiq Ahmed, UP newsFIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 23:29 IST



Source link

You Missed

India backs Brazil’s Tropical Forests Forever initiative, joins as observer at CoP30
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने ब्राजील के ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फॉरएवर इंटिअव का समर्थन किया, कोप 30 में देखभाली के रूप में शामिल हुआ।

नई दिल्ली: भारत ने ब्राजील की पहल का स्वागत किया है, जिसमें ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फॉरएवर फैसिलिटी (टीएफएफ) की…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश में 38 घंटे तक ED की टीम क्या कर रही थी? फर्जी मार्कशीट केस में क्या-क्या उठाकर ले गई? करोड़ों का है झोल।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में फर्जी मार्कशीट मामले में पिछले 38 घंटे से चल रही केंद्रीय जांच…

Scroll to Top