अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय- द अन्टोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का प्रीमियर अवध मॉल स्थित ढिशुम सिनेमा में हुआ. फिल्म के पहले शो के दौरान हाउसफुल का नजारा रहा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में दर्शक पहुंचे. इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थकों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग के लोग भी शामिल रहे.
फिल्म में मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली और जीवन संघर्ष को नजदीक से दिखाया गया, जिससे दर्शक काफी प्रभावित नजर आए. फिल्म के दौरान कई बार लोगों ने योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए और तालियों से स्वागत किया. लोगों ने फिल्म को प्रेरणादायक और एक आदर्श व्यक्तित्व की प्रस्तुति बताया. पहले शो की सफलता के बाद दूसरा शो भी पूरी तरह हाउसफुल रहा, जो इस बात को दर्शाता है कि फिल्म को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है.
लोगों ने फिल्म देखने के बाद अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. पंकज गुप्ता ने बताया कि आज महाराज योगी आदित्यनाथ की जीवन चरित्र को एक मूवी के माध्यम से दिखाया गया है. पूरे भारत की जनता को यह संदेश दिया गया है कि हमेशा निडरता से भय मुक्त रहें और कभी भी माफिया राज और सांप्रदायिकता का किसी से ना डरना. यह इस मूवी में दिखाया गया है, हम सभी से अपील करते हैं कि वह अपने परिवार के साथ बच्चों के साथ इस मूवी को जरूर देखें.
अलोरिका त्रिपाठी ने बताया कि हमने इस मूवी में यह देखा कि कैसे योगी आदित्यनाथ संत रहते हुए पॉलिटिक्स को ज्वाइन करते हैं. इसके बाद उन्होंने राजनीति में इतना अच्छा काम किया है. पहले जब योगी जी मठ में रहते थे तो वह जनता की आवाज सुनते थे. आज भी जब वह जनता की आवाज सुनते हैं, यह दृश्य बहुत अच्छा लगा. इसमें अलग हमें यही लगा कि बाकी राजनीति के लोग जो होते हैं वह पैसे के चक्कर में रहते हैं. अपनी दोस्ती बनाते हैं लेकिन योगी जी ने सबको एक किनारे रखते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की है यह मूवी बहुत अच्छी है.
राष्ट्रवादी बाल संत दिवाकर आचार्य महाराज ने बताया कि इस मूवी में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के खात्मा को भी दिखाया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संत से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक कि संघर्ष को दिखाया गया है यह मूवी हर सनातनी को देखनी चाहिए.
आज हम लोग अयोध्या के समस्त व्यापारी वर्ग के लोग भी इस मूवी को देखने आए थे. इस मूवी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवन को हम लोगों ने करीब से देखा है. उन्होंने अपने कार्यकाल में जिस तरह माफिया को खत्म किया और रामराज की शुरूआत किया और उत्तर प्रदेश का विकास किया यह सब बातें इस पिक्चर के माध्यम से बताई गई हैं. यह पिक्चर हर किसी को देखनी चाहिए.