प्रयागराज. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के छोटे बेटे अली (Ali) की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. बाहुबली अतीक अहमद जहां गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल (Ahmedabad Sabarmati Jail) में बंद है, वहीं अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक अशरफ बरेली की जेल में बंद है, जबकि बड़ा बेटा उमर अहमद फरार चल रहा है. उमर अहमद के खिलाफ सीबीआई ने इनाम घोषित किया हुआ है.
परिवार के सभी सदस्यों के जेल की सलाखों के पीछे होने के चलते बाहुबली अतीक अहमद का छोटा बेटा अली अब अवैध प्लाॅटिंग के धंधे में जुट गया है. अतीक अहमद का छोटा बेटा अली धूमनगंज थाना क्षेत्र के दामूपुर और देवघाट झलवा में अवैध प्लाटिंग करा रहा है. बाहुबली अतीक अहमद के खास गुर्गे आसाद व अन्य लोगों की मदद से अवैध प्लाटिंग के काम को अंजाम दे रहा है. अली के अवैध प्लाटिंग के कारोबार पर पीडीए ने नजर टेढ़ी कर ली है. पीडीए ने 21 अक्टूबर को देवघाट झलवा में अली की शह पर कराई गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की है.
तत्कालीन जोनल अधिकारी शिवानी सिंह ने देवघाट झलवा में अवैध प्लाटिंग कर लगभग 2 बीघे में बनाई गई 8 फीट ऊंची बाउंड्री को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कराया है. अतीक अहमद के छोटे बेटे अली के इशारे पर यह अवैध प्लाटिंग मोहम्मद पिंटू ने कराई थी. इस कार्रवाई के बाद अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. पीडीए की ओर से अली के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.
गौरतलब है कि 25 सितंबर को अली उस समय सुर्खियों में आया था जब एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में रैली की थी. रैली में उसने खुलेआम अधिकारियों को चुनौती दे डाली थी. मंच से अधिकारियों को धमकाते हुए कहा था कि उसकी सरकार बनने पर इन्हीं अधिकारियों से एक-एक ईंट वापस लगवाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि उसके इस तरह के बयान आने के बाद ही पुलिस और प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया था.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
गाजियाबाद में रिटायर्ड BSNL अधिकारी साथ ठगी, बिजनौर कार-डंपर हादसे में बड़ी कार्रवाई
Last Updated:December 24, 2025, 06:53 ISTUP Live News Hindi: यूपी की इस लाइव खबर में आपको हर शहर…

