Sports

अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्श, अचानक आया हार्ट अटैक



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज विकेटकीपर रॉडनी मार्श को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद क्वींसलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत गंभीर है. बता दें कि मार्श अपने समय के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक थे. लेकिन उनके अचानक ऐसे अस्पताल में भर्ती होने से क्रिकेट जगत सदमे में हैं.  
दिग्गज क्रिकेटर को हार्ट अटैक
मार्श क्वींसलैंड में बुंडाबर्ग में एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. 74 वर्षीय मार्श को बुल्स मास्टर्स चैरिटी कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. बुल्स मास्टर्स के अध्यक्ष जिम्मी महर ने ‘न्यूजकॉर्प’ से कहा, ‘‘यह निराशाजनक है.’
उन्होंने कहा, ‘रॉड सुबह दस बजकर पांच मिनट पर आए थे और करीब साढ़े दस बजे उन्होंने कार से मुझे फोन किया और कहा कि वह मेरे साथ बीयर पीना चाहते हैं, फिर डेव (चैरिटी कार्यक्रम के आयोजकों में से एक) ने कार से मुझे फोन किया और जो कुछ हुआ, उसके बारे में बताया.’ उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर ने कहा कि अगर उन्होंने एम्बुलेंस का इंतजार किया होता तो उनकी जान नहीं बचती.’
हालत बेहद गंभीर
वाइड बे अस्पताल और स्वासथ्य सेवा के प्रवक्ता ने कहा, ‘74 वर्षीय पुरूष दिल के दौरे के लक्षण के साथ बुंडाबर्ग अस्पताल में हैं और उनकी हालत अभी गंभीर है.’ मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1970 और 1984 के बीच 96 टेस्ट खेले और स्टंप के पीछे 355 कैच लपके. वह ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर भी काम कर चुके हैं लेकिन 2016 में इस पद से हट गए.



Source link

You Missed

मुरादाबाद के वो 5 नॉनवेज जो स्वाद में हैं बेमिसाल, जानिए कौन-से हैं!
Uttar PradeshNov 9, 2025

आईपीएस पर कसा शिकंजा, पेड़ काटने का आरोप, आईपीएस अधिकारी समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े…

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

Scroll to Top