संघ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अजय कुमार ने डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर एक वर्चुअल टाउन हॉल आयोजित किया. इस टाउन हॉल में उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए.
इस टाउन हॉल के दौरान, स्टूडेंट्स ने अजय कुमार से कई सवाल पूछे. एक यूजर ने लिखा- माननीय श्री संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आपसे विनम्र निवेदन है कि आप CAST हटा दीजिए. एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या UPSC Combined Recruitment Test (APFC और EO/AO) का प्रश्नपत्र, जो 30 नवंबर 2025 को होने वाला है, उसी तरह लीक होगा जैसे 2 जुलाई 2025 को हुई APFC परीक्षा का पेपर लीक हुआ था?
अजय कुमार ने इन सवालों के जवाब देते हुए कहा कि हम एक पोर्टल खोलते हैं उस पर हम उम्मीदवारों से उनकी आपत्ति आदि पूछते हैं उनके जवाब मिलाते हैं फिर उन्हें जवाब देते हैं. इसका मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है जैसा निर्णय होगा वैसा लागू करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह UPSC और PSC की तैयारी करने वालों के लिए एकदम अनोखा मौका है. आप चेयरमैन के विचार सुन सकते हैं और एग्जाम प्रक्रिया को बेहतर समझ सकते हैं. अगर आपको UPSC के एग्जाम, प्रोसेस या तैयारी से जुड़ा कोई सवाल है तो ये मौका छोड़ना नहीं चाहिए.
इस टाउन हॉल के दौरान, स्टूडेंट्स ने अजय कुमार से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि आप चेयरमैन से सीधे सवाल-जवाब कर सकते हैं. सवाल कैसे पूछें? लाइव सवाल: दोपहर 12 से 1 बजे के बीच X, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपने सवाल पोस्ट करें. बस #AskChairmanUPSC हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें. पहले से सवाल: 28 से 30 सितंबर तक स्टूडेंट्स से सवाल मांगे गए थे. इन्हें interactwithupsc@gmail.com पर टेक्स्ट या वीडियो के जरिए भेजा जा सकता था.

