Asian Games Hangzhou: चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 71 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
एशियन गेम्स में भारत ने रच दिया इतिहासभारत ने एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत ने जकार्ता में हुए एशियन गेम्स 2018 में 70 मेडल जीते थे. इस बार भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 71 मेडल जीत लिए हैं.
पहाड़-नजारे, 100KM की हाई स्पीड और म्यूज़िक…, दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल
दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड…

