Indians in Asian Games 2023 : भारतीय खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स और निशानेबाजी में अपना परचम लहराते हुए भारत की झोली में ढेरों पदक डाले. बैडमिंटन पुरूष टीम को फाइनल में हार के साथ सिल्वर से संतोष करना पड़ा. गोल्फर अदिति अशोक ने रजत पदक जीता. एथलीट अविनाश साबले एशियाई खेलों में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए जबकि शॉटपुट में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने आखिरी थ्रो पर बाजी मारते हुए अपना खिताब बरकरार रखा.
अविनाश बने गोल्डन-बॉय29 वर्ष के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अविनाश साबले (Avinash Sable) ने हांगझोउ खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने 8:19.50 सेकंड में रेस पूरी की. उन्होंने 8:22.79 सेकंड का एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा जो 2018 जकार्ता खेलों में ईरान के हुसैन केहानी ने बनाया था. सुधा सिंह ने 2010 ग्वांग्झू एशियाई खेलों में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था.
शॉटपुट में तेजिंदर का गोल्ड बरकरार
शॉटपुट में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने पहले दो प्रयास में फाउल करने के बाद तीसरे प्रयास में 19.51 मीटर का थ्रो लगाया. उनका चौथा थ्रो 20.06 मीटर का रहा लेकिन पांचवां थ्रो फिर फाउल हो गया. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास आखिरी थ्रो पर 20.36 मीटर था जिसने उन्हें गोल्ड दिलाया. भारत ने इस तरह 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल आज यानी रविवार को जीते. ये एक दिन में एशियन गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
हर्डल रेस में विवाद
महिलाओं की 100 मीटर बाधादौड़ फाइनल में विवाद हो गया. ज्योति याराजी और चीन की यन्नी वु को ‘फाल्स स्टार्ट’ के कारण अयोग्य करार दिया गया लेकिन बाद में जज ने उन्हें रेस में भाग लेने की अनुमति दी. चीन की लिन युवेइ ने 12.74 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता जबकि यन्नी दूसरे और याराजी तीसरे स्थान पर रहीं. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने तुरंत विरोध दर्ज किया और तकनीकी नियम 16.8 के तहत यन्नी को अयोग्य करार दिया गया जबकि याराजी का कांस्य पदक रजत में बदल गया.
1500 मीटर में 3 मेडल
महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में भारत की हरमिलन बैंस ने रजत पदक जीता जबकि पुरुष वर्ग में अजय कुमार सरोज को रजत और जिंसन जॉनसन को कांस्य पदक मिला. महिलाओं की चक्का फेंक में सीमा पूनिया ने कांस्य पदक जीता. इससे पहले गत चैंपियन भारत की हेप्टाथलन खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन चोट से जूझने के कारण भाला फेंक स्पर्धा के बाद हेप्टाथलन स्पर्धा से पदक की दौड़ से लगभग बाहर हो गईं.
शूटिंग में गोल्ड और सिल्वर
भारतीय ट्रैप निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में निशानेबाजी के आखिरी दिन को यादगार बना दिया जब पुरूष टीम ने स्वर्ण और महिला टीम ने रजत पदक जीता हालांकि व्यक्तिगत वर्ग में सिर्फ कीनान चेनाई ने ब्रॉन्ज हासिल किया. आखिरी दिन ट्रैप में मिले 3 पदकों के बाद भारतीय निशानेबाज 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 कांस्य समेत 22 पदक लेकर लौटेंगे जो एशियाई खेलों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
प्रणय की कमी खली, भारत को सिल्वर
बैडमिंटन में चोटिल एच एस प्रणय की कमी भारत को खली और शुरुआती दो मैच जीतने के बाद चीन के हाथों फाइनल 2-3 से हारने के कारण उसे एशियाई खेलों में पुरुष टीम चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय कमर की चोट के कारण नहीं खेल सके. लक्ष्य सेन ने पहला सिंगल्स और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने युगल मैच जीतकर भारत को 2-0 की बढत दिलाई. इसके बाद किदाम्बी श्रीकांत हार गए. चीन ने बाकी दोनों मैच जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा.
निकहत को ब्रॉन्ज
मुक्केबाजी में दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन की लंबे समय से चली आ रही जीत की लय महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में हारकर टूट गई. परवीन हुड्डा ने 57 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाकर ओलंपिक कोटा हासिल करते हुए पदक पक्का किया.
गोल्फ में भी मेडल
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक महिला गोल्फ स्पर्धा के आखिरी दिन अपनी लय बरकरार नहीं रखी सकी और पांच ओवर 77 का निराशाजनक कार्ड खेलकर रजत पदक अपने नाम किया. महिला गोल्फ में ये भारत का पहला पदक है. भारतीय महिला हॉकी टीम को पूल ए के मैच में दक्षिण कोरिया ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका हालांकि बेहतर गोल औसत के आधार पर भारतीय टीम अभी भी शीर्ष पर है. अनुभवी ज्योति सुरेखा वेन्नम की अगुआई में कंपाउंड तीरंदाजों ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए एशियाई खेलों में क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया. महिला और मिश्रित जोड़ी टीम स्पर्धा में शीर्ष वरीयता हासिल की. विश्व चैम्पियन ओजस देवताले और 2014 एशियाड रजत पदक विजेता अभिषेक वर्मा ने तीसरा-चौथा स्थान हासिल किया जिससे भारत ने पुरुष टीम कंपाउंड क्वालीफायर में दूसरी वरीयता प्राप्त की.
 



Source link