Uttar Pradesh

Asian Games 2023: कार्तिक राणा की जीत पर भावुक हुए कोच संदीप, छलके आंखों से आंसू



निखिल त्यागी/सहारनपुरः चीन में आयोजित एशियाई गेम्स में सहारनपुर के युवा प्रतिभाओं ने भी अपना परचम लहराया है. सहारनपुर के युवा कार्तिक ने एशियाई गेम्स में पदक जीत कर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले कार्तिक ने एशियाई गेम्स में दौड़ लगाते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया है. कार्तिक की इस उपलब्धि पर उनके कोच संदीप की आंखें खुशी से नम हो गई.सहारनपुर के युवा कार्तिक नेएशियन गेम्स में दौड़ लगाते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया. कार्तिक ने बताया कि उसके अंदर बचपन से ही कुछ अलग करने का एक जज्बा था जिसके लिए उसने विपरीत परिस्थितियों में कड़ी मेहनत की कार्तिक ने बताया कि कोच व अपने परिवार से उसे प्रेरणा, आशीर्वाद व खूब सहयोग मिला. जिसके बलबूते आज उसने सहारनपुर का नाम विश्व भर में प्रसिद्ध कर दिया.जूनियर एशियन गेम्स में भी जीता है कार्तिक ने मेडलसाधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले कार्तिक ने वर्ष 2018 में जापान में आयोजित जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में भी ब्रोंज मेडल जीता था. पढ़ाई में औसत दर्जे के छात्र रहे कार्तिक ने बताया कि स्कूल टाइम से ही वह दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लेता रहा है. उसके बाद वर्ष 2019 मे उसका चयन भारतीय सेना में हो गया. सेना में नियुक्ति के दौरान भी दीपक ने अपनी तैयारी शुरू रखी और स्थानीय स्तर पर भी मेडल हासिल किया है.कार्तिक की सफलता पर कोच हुए भावुकचीन में आयोजित एशियाई गेम्स में दौड़ में सिल्वर मेडल जीतने वाले कार्तिक के कोच संदीप टीवी पर उसकी सफलता देखकर भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि एक कोच के लिए वह क्षण बहुत ही भावुक करने वाला होता है, जब कोई छात्र सफलता हासिल कर विश्व मे अपने कोच का नाम रोशन करता है. उन्होंने बताया कि जब कार्तिक मेरे पास आया था, तो उसकी प्रतिभा देखकर ही लग गया था कि यह एक दिन ऊंचा मुकाम हासिल करेगा. कोच संदीप ने कार्तिक को अपने घर रख कर ही उसके तैयारी कराई और आज कोच संदीप खुद को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. कोच ने आशा जताई कि भविष्य में कार्तिक निश्चित रूप से स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन करेगा..FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 22:07 IST



Source link

You Missed

नींद नहीं आती? 4 एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को दबाएं, तुरंत पाएं गहरी-सुकून भरी नींद
Uttar PradeshNov 9, 2025

अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन वाराणसी के रणबांकुरा मैदान में किया गया है, चंदौली के युवाओं को पता है कब उनकी बारी आएगी

चंदौली में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, 14 दिनों तक चलेगी प्रक्रिया चंदौली, 8 नवंबर। वाराणसी के छावनी…

Man Arrested for Murdering Schoolgirl in Ramachandrapuram
Top StoriesNov 9, 2025

रामचंद्रपुरम में एक स्कूली लड़की की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

अंबेडकर कोनासीमा: एक विद्यालय की छात्रा की मौत के पीछे की रहस्य का समाधान हो गया है, जिसका…

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

Scroll to Top