Asian Games Hangzhou Day 8 LIVE Updates: चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 40 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
शूटिंग में भारत को मिला गोल्डभारत ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. टीम इंडिया ने शूटिंग के ट्रैप मेन टीम इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया है.
शूटिंग में एक और मेडल
शूटिंग में देश को एक और मेडल मिला है. महिला ट्रैप टीम ने सिल्वर मेडल जीता है. मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी और प्रीति रजक ने 337 का स्कोर किया.
सरबजोत और दिव्या ने जीता सिल्वर मेडल
भारत को आज के दिन का पहला मेडल शूटिंग में मिला है. भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और दिव्या ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. फाइनल में चीन ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया.
ट्रैक एंड फील्ड में भी खुला भारत का खाता
भारत को एक और मेडल मिला है. किरण बालियान ने शॉटपुट यानी गोला फेंक प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 17.36 मीटर के थ्रो के साथ मेडल जीता.
निकहत ने ओलंपिक कोटा और पदक पक्का किया
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने एशियाई खेलों में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक कोटा और पदक पक्का किया. शियाड में अपना तीसरा मुकाबला खेल रही निकहत को क्वार्टरफाइनल में जोर्डन की नासार हनान पर आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत दर्ज करने में तीन मिनट से भी कम समय लगा.
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने सिल्वर मेडल जीता
भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एशियाई खेलों में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में सिल्वर मेडल जीता.
Andhra IT Minister Nara Lokesh to Join NDA Campaign in Bihar
Amaravati: TDP general secretary and Andhra Pradesh IT Minister Nara Lokesh will campaign for NDA candidates in Bihar…

