Sports

Asian games 2023 day 2 live updates medal tally shooting rowing hockey cricket all sports indian medals



Asian Games 2023, Day 2 Updates: चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games) में भारत के खाते में पहला स्वर्ण पदक जुड़ गया है. सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने स्वर्ण पदक जीता. रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश की तिकड़ी टॉप पर रही. इसके तुरंत बाद रोइंग में भारत को एक ब्रॉन्ज मिल गया.
शूटिंग में पहला गोल्डहांगझोउ गेम्स में दूसरे दिन भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला. शूटिंग इवेंट में ये सोने का तमगा हासिल हुआ. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने स्वर्ण पदक जीता. रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने 1893.7 अंक अर्जित किए और टॉप पर रही.
रोइंग में एक और मेडल
भारत को इसके बाद एक और मेडल मिला. रोइंग की मेन्स-4 स्पर्धा में जसविंदर, आशीष, पुनीत और आशीष ने ब्रॉन्ज जीता. रोइंग में भारत के बलराज पंवार मेडल से चूक गए. मेन्स सिंगल्स स्कल्स फाइनल में बलराज चौथे नंबर पर रहे. चीन ने इस इवेंट का गोल्ड, जापान ने सिल्वर और हॉन्ग कॉन्ग ने ब्रॉन्ज जीता.
पहले दिन जीते थे 5 पदक
इन खेलों में भारत ने दमदार शुरुआत की और स्पर्धा के पहले ही दिन रविवार को 5 पदक अपने नाम कर लिए. स्टार शूटर मेहुली घोष (Mehuli Ghosh), आशी चौकसे और रमिता की तिकड़ी ने भारत को पहला पदक दिलाया. शूटिंग में एक और मेडल मिला जबकि रोइंग में देश को 3 पदक अभी तक मिल चुके हैं.  
इन खेलो में मिले मेडल
भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल इवेंट्स के पहले ही दिन 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 5 मेडल जीते. भारत के लिए पहला मेडल रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने दिलवाया. इस जोड़ी ने सिल्वर जीता. भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर राइफल में मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी ने सिल्वर जीतकर दिलाया. भारतीय टीम को तीसरा मेडल (ब्रॉन्ज) रोइंग के पेयर इवेंट में बाबूलाल यादव और लेखराम ने दिलाया. चौथा मेडल रोइंग-8 में नीरज, नरेश कलवानिया, नीतिश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष और धनंजय उत्तम पांडे ने भारत को सिल्वर दिलाया. रमिता ने 10 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
भारत का बड़ा दल
चीन के हांगझोउ में इन एशियन गेम्स में भारत के कुल 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ये एशियाई खेलों में देश का अबतक का सबसे बड़ा दल है. भारतीय खिलाड़ी कुल 40 स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे. भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें भी इस बार गेम्स में हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि महिला क्रिकेट टीम कप्तानी स्मृति मंधाना कर रही हैं जिसने फाइनल का टिकट कटा लिया है. वहीं, पुरुष टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास है.



Source link

You Missed

Maulana Tauqeer Raza’s personal secretary surrenders before court, sent to jail
Top StoriesOct 16, 2025

मौलाना तौकीर रज़ा के व्यक्तिगत सचिव ने अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जेल भेज दिया गया

बेयरली में हुए हिंसक घटनाओं के मामले में पुलिस जल्द ही अदालत में गैर-जमानती वारंट के लिए आवेदन…

Need 'ruthless approach' to bring back all fugitives to face Indian laws: Amit Shah
Top StoriesOct 16, 2025

भारतीय कानूनों का सामना करने के लिए सभी भगोड़ों को वापस लाने के लिए ‘अदूरदर्शी दृष्टिकोण’ की जरूरत है: अमित शाह

शाह ने कहा कि चाहे अपराध और अपराधियों की रणनीति कितनी भी तेज हो, न्याय की पहुंच भी…

Mehbooba offers conditional support to NC in J&K
Top StoriesOct 16, 2025

मेहबूबा ने जम्मू-कश्मीर में एनसी को स्थितिजन्य समर्थन देने की पेशकश की

श्रीनगर: एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में, पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने कहा है…

Scroll to Top