Sports

Asian Champions Trophy: Indian Women’s Hockey Team thrash Thailand 13-0 in opening Match | हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय शेरनियों की दहाड़, थाईलैंड को 13-0 से रौंदा



डोंगहे: ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) के 5 गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां एशियन चैंपियंस ट्राफी के अपने पहले मैच में थाईलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी. गुरजीत ने मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला जबकि वंदना कटारिया ने पांच मिनट बाद दूसरा गोल दाग दिया।
गुरजीत कौर की दहाड़
पहला क्वार्टर खत्म होने तक लिलिमा मिंज ने 14वें मिनट में भारत के लिए तीसरा गोल कर दिया जबकि गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) और ज्योति ने 14वें और 15वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके स्कोर 5-0 कर दिया.

राजविंदर कौर ने भी दिखाया दम
भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी दबदबा बनाये रखा. इंटरनेशनल हॉकी में डेब्यू कर रही राजविंदर कौर ने 16वें मिनट में मैदानी गोल किया तो गुरजीत ने 24वें मिनट में अपना तीसरा गोल दागा. इसके तुरंत बाद लिलिमा ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. गुरजीत ने 25वें मिनट में एक और गोल किया जिससे भारत हाफ टाइम तक 9-0 से आगे था.
 
A flurry of goals Clean Sheet 
A dominating and disciplined performance by the Indian Women’s Hockey Team against Thailand in the Asian Champions Trophy #IndiaKaGame pic.twitter.com/Inwz40J6du
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 5, 2021

थाइलैंड की टीम पूरी तरह पस्त
भारत ने आगे भी थाइलैंड को कोई मौका नहीं दिया और लगातार हमले किए. ज्योति ने 36वें मिनट में गोल करके भारत के गोल की संख्या में दोहरे अंकों में पहुंचायी जबकि सोनिका ने 43वें मिनट में मैच का अपना पहला गोल किया.
टीम इंडिया का जबरदस्त अटैक
चौथे क्वार्टर में भी कहानी नहीं बदली और भारत ने आक्रमण जारी रखा. थाईलैंड ने हालांकि इस बीच कुछ अच्छे बचाव किए. मोनिका ने 55वें मिनट में गोल किया जबकि इसके 3 मिनट बाद गुरजीत ने पेनल्टी कार्नर पर अपना पांचवां और भारत के लिये 13वां गोल किया. 
 




Source link

You Missed

Bihar recorded historic polling of 65.08 per cent in first phase of Assembly elections, says EC
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव आयोग ने कहा है

बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनावों में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो राज्य के इतिहास में…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Scroll to Top