Asian Champions Trophy-2023 : भारत की मेजबानी में इसी साल एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जाना है. इसके लिए नेशनल कैंप आयोजित किया जाना है, जिसके 39 खिलाड़ियों की घोषणा हॉकी इंडिया ने रविवार को कर दी. ये टूर्नामेंट चेन्नई में 3 अगस्त से खेला जाएगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
39 खिलाड़ियों को मौकाबेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र (SAI Centre) में 26 जून से 19 जुलाई तक होने वाले नेशनल कैंप के लिए हॉकी इंडिया (Hockey India) ने सीनियर पुरुष टीम के 39 सदस्यीय कोर समूह (मुख्य खिलाड़ियों) की घोषणा कर दी है. कैंप के बाद टीम स्पेन के टेरासा जाएगी जहां वह स्पेन हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. ये टूर्नामेंट 25 से 30 जुलाई तक खेला जाएगा. भारत और मेजबान स्पेन के अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे. चार देशों के टूर्नामेंट के बाद एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई में तीन अगस्त से खेली जाएगी.
इन टीमों का सामना करेगा भारत
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में मेजबान भारत का सामना खिताब के लिए कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन से होगा. भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-23 के बेल्जियम और नीदरलैंड में हुए मुकाबलों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और अब हमें यही निरंतरता बनाए रखने की उम्मीद है. खासतौर से इस साल दूसरे हाफ में होने वाले में होने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों को देखते हुए ऐसा बेहद जरूरी है.’
कोच ने बताई कैंप की अहमियत
कोच फुल्टन ने आगे कहा, ‘कैंप हमारे लिए कुछ क्षेत्रों में खुद को बेहतर बनाने और एक बार फिर एक इकाई के रूप में मिलकर काम करने का बड़ा मौका देगा. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स-2023 होंगे. यह हमारे लिए आगामी महीनों के लिए अपनी तैयारी शुरू करने और जिस तरह की हॉकी हम खेलना चाहते हैं, उसे दिखाने के लिए एक अहम कैंप है.’
भारत का 39 सदस्यीय कोर संभावित समूह इस प्रकार है: गोलकीपर- कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, पवन मलिक, प्रशांत कुमार चौहान. डिफेंडर- जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप सेस, संजय, यशदीप सिवाच, दिपसन टिर्की, मनजीत. मिडफील्डर- मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरांगथेम रबिचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलकंठ शर्मा, राजकुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, मनिंदर सिंह. फॉरवर्ड- एस कार्थी, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और पवन राजभर. (PTI से इनपुट)
Police attaches property of US-based Kashmiri separatist Ghulam Nabi Shah following NIA court order
Earlier in the day, NIA special court ordered attachment of immovable property belonging to absconding accused Ghulam Nabi…

