Sports

asia cup Pakistan bowler mohammad sami has thrown most expensive over in history of Asia Cup wasted 22 runs | Asia Cup 2022: एशिया कप के इतिहास में इस PAK बॉलर ने फेंका है सबसे मंहगा ओवर, लुटा दिए थे इतने रन



Asia Cup 2022: एशिया कप की शुरुआत आज (27 अगस्त) होगी. पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा ले रही है. भारत (India) ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप अपने नाम किया है. वहीं, श्रीलंका (Sri Lanka) ने पांच बार एशिया कप कब्जा जमाया है. पाकिस्तान टीम (Pakistan) सिर्फ दो बार एशिया कप जीतने में सफल रही है. पाकिस्तान के मोहम्मद समी के नाम एशिया कप (Asia Cup) में एक बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा. 
एक ओवर में फेंकी थी 16 गेंदें
एशिया कप 2004 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी. पाकिस्तान के लिए पारी का तीसरा ओवर मोहम्मद समी ने फेंका और उनका ये ओवर खराब रिकॉर्ड में दर्ज है. उन्होंने कुल मिलाकर 16 गेंदों इस ओवर में फेंकी. जिसमें सात वाइड गेंदें थीं और चार नो बॉल थी. दरअसल इस ओवर की शुरुआत ही वाइड से हुई थी, इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका लगा. इसके बाद तो मानो मोहम्मद समी (Mohammad Sami) लाइन और लेंथ सब कुछ भूल गए. 
लुटा दिए इतने रन 
पाकिस्तान के मोहम्मद समी (Mohammad Sami) के ओवर के ओवर को देखकर ऐसा लग रहा था कि ये ओवर खत्म ही नहीं होगा. उन्होंने इस ओवर में 16 गेंदें फेंककर कुल 22 रन लुटाए. एशिया कप के इतिहास में ये सबसे महंगा ओवर था. इस ओवर के बाद मोहम्मद समी की खूब आलोचना हुई थी. मोहम्मद समी के इस रिकॉर्ड को कोई गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा. 
पाकिस्तान ने जीता मैच 
भले ही मोहम्मद समी (Mohammad Sami) ने बहुत ही खराब ओवर फेंका हो, लेकिन पाकिस्तान के शोएब मलिक के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मैच जीत लिया. शोएब मलिक ने इस मैच में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वहीं, गेंदबाजी में एक विकेट भी हासिल किया था. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

गोरखपुर समाचार : पहचान नहीं पाओगे गोरखपुर! नगर निगम ने बनाई शानदार योजना, सड़कें चार चांद लगा देंगी, यह रहा प्लान

गोरखपुर में चार चांद लगाने की तैयारी कर ली गई है. अब बस मुहर लगनी बाकी है. शहर…

Wanted woman Maoist carrying Rs 14 lakh bounty surrenders in MP’s Balaghat district
Top StoriesNov 2, 2025

माओवादी से जुड़ी वांछित महिला जिसके खिलाफ 14 लाख रुपये का इनाम था, मध्य प्रदेश के बलाघाट जिले में आत्मसमर्पण कर गई।

भोपाल: छत्तीसगढ़ से एक वांछित सीपीआई (माओवादी) कार्यकर्ता शनिवार को मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बलाघाट जिले में…

Scroll to Top