India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप 2025 का आगाज होने में लगभग 3 हफ्ते का समय बाकी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का शोर भी तेज होता दिख रहा है. यूं तो पाकिस्तान की हालत टीम इंडिया के सामने पतली नजर आती है, लेकिन एशिया कप में अलग अंदाज दिखा है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भारत से आंख-से-आंख मिलाती नजर आती है. आईए जानते हैं दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में कितनी बार टक्कर हुई है और किसका पलड़ा भारी है.
कब होगा मुकाबला?
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा. मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, अगले 24 घंटे में सब कुछ ठीक रहा तो भारतीय स्क्वाड भी सामने आ जाएगा. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तारीख 14 सितंबर है जब वर्ल्ड क्रिकेट में इस महाजंग का शोर देखने को मिलेगा.
18 बार हुई टक्कर
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इतिहास में 18 बार टक्कर हुई है. भारत 10 बार बाजी मारी है जबकि पाकिस्तान ने भी 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की. दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. चूंकि इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा, ऐसे में बात करें टी20 की तो दोनों टीमों के बीच तीन बार टी20 फॉर्मेट एशिया कप में टक्कर हुई है. पाकिस्तान ने एक बार जबकि टीम इंडिया ने दो बार जीत दर्ज की है.
ये भी पढे़ं.. Asia Cup India Squad: एक नहीं दो टीमों का होगा ऐलान… 24 घंटे पहले BCCI ने बदला प्लान , 2 अलग-अलग होंगे कप्तान
2022 में पाकिस्तान खराब किया था खेल
साल 2022 में पाकिस्तान ने टीम इंडिया का खेल खराब कर दिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच 2022 एशिया कप में दो मुकाबले खेले गए थे, पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. लेकिन सुपर-4 से पहले पाकिस्तान ने टीम इंडिया से बदला लिया. उस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत की तरफ से टॉप रन स्कोरर विराट कोहली रहे थे, उन्होंने 60 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 71 रन ठोके और टीम इंडिया के हाथ से जीत छीन लिया थी. पाकिस्तान टीम 2022 एशिया कप में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था.