Asia Cup के ‘किंग’ हैं विराट… संन्यास के बाद कौन छीनेगा नंबर-1 का ताज, रेस में सिर्फ एक धांसू बल्लेबाज

admin

Asia Cup के 'किंग' हैं विराट... संन्यास के बाद कौन छीनेगा नंबर-1 का ताज, रेस में सिर्फ एक धांसू बल्लेबाज



Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का खुमार भारत में छाने लगा है. मेगा टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके ‘किंग’ विराट कोहली हैं. लेकिन विराट कोहली ने पिछले साल संन्यास का ऐलान कर दिया था. टीम इंडिया का सिर्फ एक बल्लेबाज है जो उनसे यह ताज छीन सकता है. रोहित शर्मा विराट के करीब रहे, लेकिन उन्होंने भी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने भी संन्यास ले लिया था. 
कोहली ने खेले 10 मैच
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने इस फॉर्मेट के एशिया कप में 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया. कोहली के नाम एक शतक भी दर्ज है और उन्होंने 10 मैच की 9 पारियों में 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा था जिन्होंने 6 मैच में 281 रन ठोके थे. टी20 एशिया कप के टॉप बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा मैच भी विराट ने ही खेले हैं. 
ये भी पढे़ं.. बिन जीते लौटे बुमराह… 2-2 के ड्रॉ के बाद रडार पर जसप्रीत, दिग्गज ने किया तीखा वार
कौन है ये विस्फोटक बल्लेबाज? 
हम बात कर रहे हैं मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की. सूर्या ने एशिया कप में अभी तक 5 मैच ही खेले हैं और शानदार फॉर्म में नजर आए. इन पांच मुकाबलों में उनके नाम 139 रन दर्ज हो चुके हैं. सूर्या टी20 में सबसे बड़े शतकवीर साबित हुए हैं. अगर इस बार भी सूर्यकुमार यादव एक या दो शतक लगाते हैं तो विराट के आंकड़े को पछाड़ सकते हैं. पिछले साल सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान चुना गया था. एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा. अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो स्काई के पास 6 मुकाबलों में रन बरसाने का मौका रहेगा. 



Source link