Sports

Asia Cup 2023 to play between 2 september to 16 september India vs Pakistan | Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की तारीख आई सामने! लॉर्ड्स में खेला जा सकता है IND vs PAK मैच



Asia Cup 2023 India vs Pakistan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ये टूर्नामेंट सितंबर के महीने में पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना है. लेकिन पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया किसी भी हाल में पाकिस्‍तान नहीं जाएगी. ऐसे में ये टूर्नामेंट कब और कहां खेला जाएगा इसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने निकल कर आई है. इस टूर्नामेंट के कुल मुकाबले इंग्लैंड को लॉर्ड्स में भी खेले जा सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एशिया कप 2023 की तारीख आई सामने!मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के मुकाबले 2 से 16 सितंबर के बीच खेले जा सकते हैं. वहीं, क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि 2-3 दिन के अंदर एशिया कप के वेन्यू पर भी कोई फैसला हो सकता है.ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. नजम सेठी ने कहा कि टूर्नामेंट के 5 मैच पाकिस्तान में होंगे. उसके बाद बचे हुए मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकते हैं.
लॉर्ड्स में खेला जा सकता है IND vs PAK मैच
क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका या यूएई में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के मैच खेले जा सकते हैं. वहीं, यदि टीमें यूएई में खेलने के लिए तैयार नहीं होती हैं तो इंग्लैंड के लॉर्ड्स में भी एशिया कप के मैच कराए जा सकते हैं. नजम सेठी के मुताबिक, यूएई के अधिकारी इस समय भारत में हैं, वो चाहते हैं कि एशिया कप के मैच उसके यहां हों. लेकिन गर्मी को देखते हुए यूएई में मुकाबले होना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है.
क्या है पाकिस्तान का हाईब्रिड मॉडल? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए हाईब्रिड मॉडल में दो विकल्प पेश किए हैं. हाईब्रिड मॉडल के पहले विकल्प में पाकिस्तान सभी खेलों की मेजबानी करे जबकि भारत अपने मैच न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर खेलगा. वहीं, दूसरा विकल्प ये है कि टूर्नामेंट को दो चरणों में विभाजित किया गया है जिसमें पाकिस्तान पहले दौर के खेलों की मेजबानी कर रहा है जबकि भारत दूसरे चरण में अपने सभी खेल न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर खेलता है. फाइनल भी न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर होगा.



Source link

You Missed

'No one in India believes Ahmedabad plane crash was pilot's fault': SC to Captain Sumeet Sabharwal's father
Mobile, social media fracturing marriages, 492 cases reported
Top StoriesNov 7, 2025

स्मार्टफ़ोन और सोशल मीडिया शादियों को तोड़ रहे हैं, 492 मामले सामने आए हैं।

देहरादून: भारतीय समाज में विवाहिक विवाद एक दैनिक वास्तविकता है, लेकिन एक चिंताजनक नए प्रवृत्ति का संकेत देता…

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन
Uttar PradeshNov 7, 2025

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन

ताजमहल में अघोरी साध्वी के साथ हुआ विवाद, CISF ने डमरू को ले जाने से किया इनकार ताजमहल…

Scroll to Top