Sports

Asia Cup 2023 Team Announced of Sri Lanka Leg spinner Dushan Hemantha replaces Injured Hasaranga | सिर्फ 2 मैच खेलने वाले को मिल गया एशिया कप टीम में मौका, इस वजह से खुली किस्मत



Team Annouced for Asia Cup – 2023 : पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) का आगाज आज यानी 30 अगस्त से होना है. इस महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच खेला जाएगा. इससे महज एक दिन पहले यानी मंगलवार को श्रीलंका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल गया है, जो करियर में अभी तक केवल 2 इंटरनेशनल मैच खेल सका है.
श्रीलंका ने चुनी 15 सदस्यीय टीमएशिया कप के लिए श्रीलंका ने 15 सदस्यीय टीम चुनी है. टीम की कप्तानी दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ही संभालेंगे. इस टीम में कुसल परेरा भी शामिल हैं. ये विकेटकीपर बल्लेबाज हाल में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है. 
टीम से 4 खिलाड़ी बाहर
श्रीलंका को अंतिम समय में झटके लगे जब उसके एक नहीं, 4 खिलाड़ी अलग-अलग वजहों से बाहर हो गए. वानिंदु हसरंगा, दुष्मांथा चमीरा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मधुशंका एशिया कप के लिए श्रीलंका टीम में शामिल नहीं किए गए. इतना ही नहीं, टीम के प्रमुख गेंदबाज चोट के कारण टीम से बाहर हैं. पेसर प्रमोद मदुशन और बिनुरा फर्नांडो टीम का हिस्सा हैं, जो फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज चमीरा और कुमारा की अनुपस्थिति को पूरा कर रहे हैं. चमीरा पेक्टोरल टियर और कुमारा साइड स्ट्रेन के कारण टीम से बाहर हो गए. हसरंगा को जांघ में चोट लगी.
2 मैच खेलने वाले को मौका
श्रीलंका ने इस बीच टीम में ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया, जो अभी तक केवल 2 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. लेग स्पिन ऑलराउंडर दुशान हेमंथा (Dushan Hemantha) को हसरंगा के चोटिल होने के कारण टीम में जगह दी गई है. दुशान ने अभी तक 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 22 रन बनाए और 2 ही विकेट झटके. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 44 मैचों में 1993 जबकि 98 विकेट झटके हैं. कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना टीम में अन्य तेज गेंदबाज हैं. महेश थीक्षाना और डुनिथ वेलालेज टीम में स्पिन विकल्प हैं.
31 अगस्त से शुरू होगा अभियान
श्रीलंका को एशिया कप का अपना पहला मैच गुरुवार 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ पल्लेकेल में खेलना है. इसके बाद उन्हें 5 सितंबर को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. श्रीलंकाई खिलाड़ियों को ऐसे में 3 दिन का ब्रेक भी मिलेगा. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल श्रीलंका में ही खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी.
एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशन.



Source link

You Missed

Seven militants killed in northwestern Pakistan in military operation: Army
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सैन्य अभियान में सात आतंकवादी मारे गए: सेना

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सात आतंकवादियों…

Trump warns of World War III as Russia-NATO tensions spike over Ukraine
WorldnewsSep 21, 2025

ट्रंप ने चेतावनी दी कि रूस-नाटो के बीच यूक्रेन पर तनाव बढ़ने पर तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है

नाटो के वायु सीमा उल्लंघन में तेजी से वृद्धि ने सुरक्षा विशेषज्ञों को चिंतित किया है कि मॉस्को…

Scroll to Top