Sports

Asia Cup 2023 star sports and bcci troll on indian cricket team squad Shubman Gill | Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए 8 मिनट में बदली गई टीम इंडिया, बढ़ गई थी फैंस के दिलों की धड़कन!



Team India Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में इस टूर्नामेंट के लिए 17 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. लेकिन टीम के ऐलान के दौरान ब्रॉडकास्टर चैनल से एक बड़ी गलती हुई जिसने क्रिकेट फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी थी. ब्रॉडकास्टर चैनल ने गलती ये टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी को एशिया कप 2023 के स्क्वॉड से बाहर कर दिया था. हालांकि बाद में इस गलती को सुधारा गया.
एशिया कप के लिए 8 मिनट में बदली गई टीम इंडियादरअसल, ब्रॉडकास्टर चैनल ने दोपहर 1.26 बजे एशिया कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान की जानकारी दी. लेकिन वह इस टीम में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम लिखना भूल गए. एशिया कप की टीम में गिल के ना होने की खबर ने जल्दी ही जोर पकड़ लिया. इसके बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय टीम का ऐलान किया. जब उन्होंने टीम का आधिकारिक ऐलान किया तो उसमें शुभमन गिल का नाम था. ऐसे में ब्रॉडकास्टर चैनल ने 1.34 बजे दूसरी बार फैंस के बीच टीम को शेयर किया, जिसमें गिल का नाम जोड़ा गया.
 
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 21, 2023

 
— ASIM (@AsimShafiq786) August 21, 2023

 
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2023
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).
एशिया कप का पूरा शेड्यूल:
पाकिस्तान बनाम नेपाल- 30 अगस्तबांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 31 अगस्तभारत बनाम पाकिस्तान- 2 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 3 सितंबरभारत बनाम नेपाल- 4 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 5 सितंबर
सुपर-4 के मुकाबले-
ए1 बनाम बी2- 6 सितंबरबी1 बनाम बी2- 9 सितंबरए1 बनाम ए2- 10 सितंबरए2 बनाम बी1- 12 सितंबरए1 बनाम बी1- 14 सितंबरए2 बनाम बी2- 15 सितंबरफाइनल- 17 सितंबर



Source link

You Missed

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

ध्यान दीजिए! दमघोंटू हुई ग्रेटर नोएडा की हवा! देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना, एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 पार

ग्रेटर नोएडा की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 दर्ज होने…

Scroll to Top