Asia Cup-2023 Full Schedule : हाइब्रिड मॉडल पर होने वाले आगामी एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान बुधवार को कर दिया गया. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी जो दो अलग-अलग देशों में खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चीफ जय शाह ने शेड्यूल को सबसे पहले ट्वीट किया.
17 सितंबर को फाइनल मैचएशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ जय शाह (Jay Shah) ने एशिया कप के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा की. इस बार मैच पाकिस्तान और श्रीलंका, दो देशों में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा.
क्या है झोल?
एशिया कप-2023 (Asia Cup 2023) का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा जो मुल्तान में खेला जाएगा. दिलचस्प है कि टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान में होंगे. ग्रुप स्टेज के 3 मैच और सुपर-4 का एक मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा. इसके अलावा बाकी सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे. अब शेड्यूल में ए-1, ए-2, बी-1 और बी-2 भी लिखा है जो कुछ फैंस समझ ही नहीं पाए.
क्वालिफिकेशन से जुड़ा है मामला
ये पूरा मामला टीमों के क्वालिफिकेशन से जुड़ा है. दरअसल, ए-1 पाकिस्तान है और भारत ए-2 है. श्रीलंका बी-1 और बांग्लादेश बी-2 है. एसीसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि इसमें तब तक बदलाव नहीं होगा कि दूसरी टीम यानी नेपाल और अफगानिस्तान, अगर क्वालिफाई कर लेते हैं तो. फिलहाल तो ये साफ है कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका क्वालिफाई करने में कामयाबी हासिल करेंगे.
कैंडी में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
भारत की मेजबानी में इसी साल 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) को देखते हुए ये टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में खेला जाना वाला मैच 2 सितंबर को होगा, जो श्रीलंका के कैंडी शहर में आयोजित किया जाएगा. वहीं, दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करती हैं तो फिर 10 सितंबर को एक बार फिर भिड़ंत देखने को मिलेगी.
ऐसा है फॉर्मेट
एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलाकर कुल 13 मैच खेले जाएंगे. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतरेंगी. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें ए ग्रुप में हैं जबकि दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रखा गया है.
Speaker says trying to ensure Oppn in JPC on ‘tainted’ PM, ministers bill
GUWAHATI: Lok Sabha Speaker Om Birla on Monday said he was making efforts to ensure that the Joint…

