Sports

Asia Cup 2023 ravi shastri harbhajan singh gautam gambhir commentary panel announced | Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में पीयूष चावला की एंट्री, भारत के इन स्टार्स को भी मिली जगह



ACC Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नेपाल (Nepal) और बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम का ऐलान हो चुका है. क्रिकेट फैंस की नजर अब टीम इंडिया के स्क्वॉड पर टीकी हुईं हैं. भारतीय टीम का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इससे पहले स्टार स्पोर्टे्स ने  एशिया कप 2023 के लिए कमेंट्री पैनल की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. इस लिस्ट में पीयूष चावला, रवि शास्त्री, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह जैसे कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं.
एशिया कप 2023 के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलानस्टार स्पोर्टेस ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर कमेंट्री पैनल का ऐलान किया है. इस बार कमेंट्री पैनल में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, जिम्ब्बावे, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स को शामिल किया गया है. इसमें भारत की ओर से रवि शास्त्री, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, पीयूष चावला, संजय बांगर, संजय मांजरेकर, दीप दासगुप्ता, मोहम्मद कैफ, आदित्य तारे और रजत भाटिया के नाम शामिल हैं.
पाकिस्तान की ओर से कमेंट्री पैनल में वसीम अकरम, वकार यूनुस, आमिर सोहेल और वाजिद खान हैं. जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच एंडी फ्लावर, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मारवन अट्टापट्टू, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, इंग्लैंड के डोमिनिक कॉर्क भी को भी कमेंट्री पैनल में जगह मिली है.
एशिया कप 2023 के लिए टीमों के स्क्वॉड:
पाकिस्तान की टीम- अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आघा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी.
बांग्लादेश की टीम- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम.
नेपाल की टीम- रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, आरिफ शेख, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.
एशिया कप का पूरा शेड्यूल:
पाकिस्तान बनाम नेपाल- 30 अगस्तबांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 31 अगस्तभारत बनाम पाकिस्तान- 2 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 3 सितंबरभारत बनाम नेपाल- 4 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 5 सितंबर
सुपर-4 के मुकाबले-
ए1 बनाम बी2- 6 सितंबरबी1 बनाम बी2- 9 सितंबरए1 बनाम ए2- 10 सितंबरए2 बनाम बी1- 12 सितंबरए1 बनाम बी1- 14 सितंबरए2 बनाम बी2- 15 सितंबरफाइनल- 17 सितंबर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

उत्तर प्रदेश की मौसम स्थिति आज: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं और…

Scroll to Top