Sports

Asia Cup 2023 PCB invites Jay Shah to Pakistan to watch opening match pak vs nep | Asia Cup 2023 का पहला मैच देखने पाकिस्तान जाएंगे जय शाह? पीसीबी ने फिर भेजा न्योता



Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुचर्चित मैच श्रीलंका में होगा. वहीं, टूर्नामेंट का पहला मैच को 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव एवं एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष जय शाह को मुल्तान में खेले जाने वाले एशिया कप के उद्घाटन मैच में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.
पीसीबी ने फिर भेजा जय शाह को न्योता
पीसीबी ने कहा कि शाह के अलावा उसने एशियाई क्रिकेट परिषद से जुड़े कई और बोर्ड  प्रमुखों को भी उद्घाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है, पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि शाह को निमंत्रण भेजा गया है लेकिन उनके पाकिस्तान आने की संभावना काफी कम है. सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी के अध्यक्ष जाका अशरफ ने आईसीसी की बैठक के दौरान डरबन में जय शाह को मौखिक रूप से निमंत्रण दिया था. बोर्ड ने अब औपचारिक निमंत्रण भेजा है.’
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया था बड़ा बयान
पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक शाह ने पीसीबी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इस दावे का खंडन किया था. जय शाह ने कहा था, मैं किसी भी बात पर सहमत नहीं हूं. यह केवल स्पष्ट गलत खबर है. संभवत: इसे जानबूझकर या शरारत के तौर पर फैलाया गया है. मैं कोई दौरा नहीं करूंगा.’ पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट लगातार आ रही हैं कि जय शाह ने पीसीबी चेयरमैन के पाकिस्तान आने के न्योते को कुबूल कर लिया है. हालांकि ये पूरी तरह से गलत है. भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा संबंधों से वाकिफ सूत्र ने कहा कि पीसीबी शाह को निमंत्रण देकर यह दिखाना चाहता है कि वह खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ता है.
30 अगस्त से खेला जाएगा एशिया कप
पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं.
 



Source link

You Missed

Four killed, three injured as unidentified vehicle rams into stationary SUV in UP's Prayagraj
Top StoriesSep 22, 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक निश्चित नहीं होने वाले वाहन ने एक ठहरे हुए एसयूवी में टक्कर मारकर चार लोगों की मौत और तीन घायल हो गए।

प्रयागराज: कानपुर-वाराणसी हाईवे पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने एक ठहरे हुए एसयूवी में धमाका मार दिया,…

Supreme Court seeks response of Centre, DGCA on PIL seeking independent probe into AI crash
Top StoriesSep 22, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने सेंट्रल गवर्नमेंट और डीजीसीए पर एआई के दुर्घटना में स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर जवाब मांगा है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि एयर इंडिया के 12 जून के हादसे के संबंध…

Scroll to Top