ICC Latest ODI Rankings: एशिया कप 2023 के बीच में एक बड़ी खुशखबरी आई है. शुभमन गिल और ईशान किशन ने मौजूदा एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बूते पर बुधवार को जारी ICC वनडे रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की. शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ सोमवार को नाबाद 67 रन की पारी खेली थी, जिसके दम पर वह 750 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
करियर में हासिल किया बड़ा मुकामदूसरी तरफ ईशान किशन ने 12 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 624 रेटिंग अंकों के साथ 24वां स्थान हासिल कर लिया है. ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 882 अंकों के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन (77 अंक) दूसरे और पाकिस्तान के इमाम-उल-हक (732 अंक) चौथे स्थान पर हैं. विराट कोहली (695) दसवें नंबर पर हैं. टॉप-10 में सिर्फ दो भारतीय हैं. कप्तान रोहित शर्मा (690 अंक) 11वें स्थान पर हैं.
जोश हेजलवुड टॉप पर
गेंदबाजों में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 652 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं. उनके बाद कुलदीप यादव 12वें और जसप्रीत बुमराह 35वें स्थान पर हैं. गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टॉप पर काबिज हैं. ऑलराउंडरों की सूची में हार्दिक पांड्या टॉप 20 में शामिल अकेले भारतीय क्रिकेटर हैं. वह 220 रेटिंग अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस सूची में टॉप पर काबिज हैं.
10 सितंबर को महामुकाबला
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 10 सितंबर को एशिया कप 2023 में सुपर-4 का महामुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने अभी तक अपने बल्ले से कमाल दिखा दिया है, लेकिन अब बारी विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों की है, जो फिलहाल इस टूर्नामेंट में अभी तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
Gujarat CM lays foundation stones for development works worth over Rs 600 crore in Surat
AHMEDABAD: Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel on Tuesday laid foundation stones for development works worth over Rs 600…

