Kamran Akmal statement on Asia cup: इसी साल एशिया कप होना है लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. सुलझने के बजाय उलझती ही जा रही है. भारत के पाकिस्तान में एशिया कप न खेलने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह के पाकिस्तान में खेलने से इनकार को लेकर पाकिस्तान के एक के बाद एक क्रिकेटर बढ़के हुए बयान दे रहे हैं. पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा और मौजूदा चीफ नजम सेठी एशिया कप के विवाद को लेकर पहले ही कह चुके हैं कि अगर भारत पाकिस्तान में एशिया कप के लिए नहीं आता है तो हम भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने नहीं आएंगे. इसी कड़ी में एक और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने बयान से बवाल खड़ा कर दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पूर्व क्रिकटर ने दिया बेतुका बयान
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने एशिया कप को लेकर कहा कि अगर भारत पाकिस्तान में खेलने नहीं आता है तो हमें भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हम भी वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं. हमने भी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और एक समय पर हम भी तीनो फॉर्मेट में टॉप पर रहे हैं. बता दें कि जब से बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से मना किया है तभी से पाकिस्तान क्रिकेटर्स ऐसे बयान दे रहे हैं.
पाकिस्तान लगातार दिला रहा भरोसा
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि एशिया कप में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. हमारे यहां पर पहले भी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड समेत कई और देशों के सफल दौरे हो चुके हैं इसलिए भारतीय टीम को भी पाकिस्तान में आना चाहिए. बीसीसीआई ने बहुत ही साफ शब्दों में कहा है कि भारत सरकार की तरफ से टीम को पाकिस्तान आने की मंजूरी नहीं मिलेगी इसलिए वेन्यू को शिफ्ट किया जाए.
वेन्यू शिफ्ट होना चाहिए
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही कह दिया है कि एशिया कप की वेन्यू यूएई शिफ्ट की जानी चाहिए. भारत के सारे मुकाबले यूएई में होने चाहिए जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में मुकाबले खेल सकती हैं. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है तो ये मुकाबले भी यूएई में ही होने चाहिए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
Centre clarifies SC order ensuring over 90 percent protection for Aravalli hills; rejects mining misconceptions
The committee, chaired by the Environment Ministry Secretary and composed of representatives from Rajasthan, Haryana, Gujarat, and Delhi,…

