Virat Kohli, Asia Cup 2023 : भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup-2023) में अपने अभियान का आगाज आज यानी 2 सितंबर से करेगी. टीम इंडिया का इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में पहला ही मैच हाईवोल्टेज होगा, क्योंकि उसके सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की कड़ी चुनौती हैं. दोनों ही टीमें खिताब के लिए प्रबल दावेदार हैं. इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से पड़ोसी मुल्क का एक खिलाड़ी गले मिलने पहुंच गया, जिसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
विराट पर नजरेंपाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर सभी की नजरें रहेंगी. वह टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं. अगर वह क्रीज पर जम गए तो पाकिस्तानी गेंदबाजों को बड़ी मुश्किल में डाल सकते हैं. इस बीच मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट और पाकिस्तानी पेसर की मुलाकात हुई तो दोनों हंसते-मुस्कुराते गले मिले. ये पेसर कोई और नहीं बल्कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) हैं. हारिस को भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया है.
तस्वीर हो रही वायरल
विराट और हारिस की एक-दूसरे को गले लगाती तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हारिस तो काफी खुश भी दिख रहे हैं. हारिस रऊफ बीते कुछ वक्त से काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और पाकिस्तान के उस पेस अटैक का हिस्सा हैं, जिसकी अगुआई फिलहाल शाहीन अफरीदी कर रहे हैं.
पाकिस्तान ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान
इस बीच मैच से एक दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया गया. आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया और उसने पहले ही मैच में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से मात दी. भारत और पाकिस्तान की टीमें लगभग 10 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
भारत के खिलाफ Asia Cup मैच के लिए पाकिस्तान की Playing XI: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ
Iran executes record 2,013 prisoners in 2025 under President Pezeshkian: report
NEWYou can now listen to Fox News articles! As the United Nations adopted a resolution condemning Iran for…

