Sports

Asia Cup 2023 Gill Iyer Ishan Kishan has not played even a single match against Pakistan | IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलेंगे भारत के ये तीन खिलाड़ी! कभी नहीं हुआ आमना-सामना



India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में खेला जाना वाला मैच 2 सितंबर को होगा. इस मैच की मेजबानी श्रीलंका के कैंडी शहर को मिली है. वहीं, दोनों टीमें सुपर-4  के लिए क्वालीफाई करती हैं तो भारत और पाकिस्तान की टीम 10 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी. ये मैच टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहने वाला है. ये खिलाड़ी पहली बार पाकिस्तान की सीनियर टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
शुभमन गिल को मौका मिलना तयटीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली बार एशिया कप का हिस्सा बने हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उन्हें बतौर ओपनर शामिल किया जा सकता है. पाकिस्तान की टीम के खिलाफ ये उनका पहला मैच होगा. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 27 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1437 रन बना हैं. वह इस दौरान 4 शतक और 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

श्रेयस अय्यर पर रहेगी नजर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट से उभरकर वापसी कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनको मौका मिलना तय माना जा रहा है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 42 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 1631 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.

बतौर विकेटकीपर इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह
विकेटकीपर बल्लेबाज चोट के चलते एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan) बतौर विकेटकीपर पहले मैच का हिस्सा बन सकते हैं. अगर ईशान किशन को मौका मिलता है तो ये पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच होगा. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 694 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

विदेशी सब्जी नोट छापने की मशीन है, जिससे कम लागत में लाखों का मुनाफा होगा, जानें इस खास ट्रिक के बारे में।

ब्रोकली की खेती: एक विदेशी सब्जी जो लाखों का मुनाफा दे सकती है ब्रोकली एक विदेशी प्रजाति की…

Scroll to Top