Asia Cup: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म लंबे समय से चिंता का विषय है. विराट ने लगभग तीन साल से शतक नहीं बनाया है और टीम में उनको इतने मौके मिलने पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में एशिया कप विराट के लिए काफी अहम रहने वाला है. वहीं विराट को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है.
विराट कर पाएंगे वापसी?
लंबे अर्से से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बचाव करते हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि फिटनेस, जीत की भूख और जुनून के मामले में अभी भी उसका कोई सानी नहीं है और वह इस जरूरी ब्रेक के बाद शानदार वापसी करेगा. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाला मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ यह पहला मैच है.
दी थी आईपीएल ना खेलने की सलाह
शास्त्री ने अप्रैल में कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेने और जरूरी लगे तो आईपीएल भी नहीं खेलने की सलाह दी थी. शास्त्री ने कहा, ‘मैने हाल ही में कोहली से बात नहीं की है लेकिन बड़े खिलाड़ी हमेशा समय पर चेत जाते हैं. एशिया कप से पहले लिया ब्रेक उसके लिये फायदेमंद होगा जिसमें उसने आत्ममंथन किया होगा. लोगों की याददाश्त बहुत छोटी होती है और पाकिस्तान के खिलाफ वह अर्धशतक भी बना लेगा तो लोग सब कुछ भूल जाएंगे.’
अकरम ने भी किया सपोर्ट
वसीम अकरम के साथ स्टार स्पोटर्स के कमेंट्री बॉक्स में ‘शाज एंड वाज’ के साथ लौटे शास्त्री ने कहा, ‘मैने हाल ही में एक आंकड़ा देखा कि पिछले तीन साल में कोहली ने अपने समकालीन केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर या जो रूट की तुलना में तीन गुना मैच खेले हैं. वह तीनों फॉर्मेट में लगातार खेल रहा था जिसका असर पड़ा होगा.’
उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद उसके जैसा फिट कोई और भारतीय क्रिकेटर नहीं है. वह एक मशीन है और उसके भीतर जीत की भूख और जुनून जस की तस है. हर बड़ा खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है और उससे सीखता है. उसे बस एक बड़ी पारी की जरूरत है.’
Popular restaurant ‘The Cape Goa’ sealed for violation of rules
PANAJI: Authorities have sealed ‘The Cape Goa’, a prominent restaurant located on a cliff in South Goa district,…

