Sports

Asia Cup 2022 Rashid Khan angry reaction Danushka Gunathilaka big clash in live match video viral | Asia Cup: श्रीलंकाई खिलाड़ी पर आपा खो बैठे राशिद, पारा 100 डिग्री पार! अंपायर ने किया बीच-बचाव



Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले शुरू हो चुके हैं. शनिवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एक टक्कर का मुकाबला हुआ, जहां लंका ने रोमांचक अंदाज में 4 विकेट से जीत दर्ज की. ये एक कांटे का मुकाबला था और अंत तक दोनों टीमों ने जीत की पूरी कोशिश की. ऐसे में दोनों देशों के खिलाड़ियों में भी भिड़ंत देखने को मिली. अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान भी मैच के बीच अपना आपा खो बैठे. 
राशिद को आया गुस्सा
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. श्रीलंका ने 5 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया. हालांकि मैच के 17वें ओवर में राशिद खान गुस्से से लाल हो गए. इस ओवर में राशिद गेंदबाजी कर रहे थे और तभी श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलाका ने उनकी गेंद पर एक रिवर्स स्वीप का चौका जड़ दिया. इस बात से राशिद बिल्कुल भी खुश नहीं नजर आए. इन दोनों के बीच जमकर बहस हुई और फिर अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. 
 
SL vs AFG – Rashid Khan pic.twitter.com/EbNMcojZo9
— MohiCric (@MohitKu38157375) September 3, 2022
बाद में लिया बदला
इस बहस के बाद राशिद भी कहां शांत रहने वाले थे. दनुष्का गुणातिलाका से चौका खाने के तुरंत बाद अगली ही गेंद पर राशिद ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया. दनुष्का गुणातिलाका ने 20 गेंदों पर 33 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ये दूसरा मुकाबला खेला गया. इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में मैच खेला गया था. उस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था. श्रीलंका की टीम अब अपना अगला मुकाबला 6 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी.
श्रीलंकाई खिलाड़ियों का कमाल
श्रीलंका ने इस मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. श्रीलंका ने 5 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए वहीं, पाथुम निसंका ने 35 रन, दनुष्का गुणातिलाका ने 33 रन और भानुका राजपक्षे ने भी 33 रन की पारी खेली.
  




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top