Asia Cup 2022, PAK vs HK: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान (Pakistan) ने हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) को हराकर सुपर 4 में जगह बना ली है. अब सुपर 4 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला रविवार को भारत के खिलाफ होगा. पाकिस्तान ने इस मैच में हॉन्ग कॉन्ग के सामने मैच जीतने के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे और 38 रन पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई.
सुपर 4 में पाकिस्तान की एंट्री
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. मोहम्मद रिजवान के 57 गेंद में 78 रन की मदद से पाकिस्तान ने धीमी शुरूआत से उबरकर हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में शुक्रवार को दो विकेट पर 193 रन बनाए. हांगकांग के गेंदबाजों ने जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया था, उसी तरह पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी. रिजवान और फखर जमां के लिए चौके छक्के लगाना मुश्किल हो गया था. पाकिस्तान ने पहले दस ओवर में एक विकेट पर 64 रन बनाए थे.
फखर जमां की तूफानी पारी
फखर जमां ने 41 गेंद में 53 रन बनाए जबकि खुशदिल शाह ने आखिर में 15 गेंद में 35 रन बनाकर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर दिया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक बार फिर नाकाम रहे और नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रनगति बढाने के चक्कर में उन्होंने स्पिनर एहसान खान की गेंद पर हवा में शॉट खेला और गेंदबाज ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर कैच लपका. पाकिस्तान ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन बनाए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Tenure of General Anil Chauhan as Chief of Defence Staff extended until May 2026
The post of Chief of Defence Staff was created in 2019 as part of reforms in higher defence…