Asia Cup: श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के मुख्य चरण के शुरुआती मुकाबले में 59 गेंद बाकी रहते आठ विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि इस सफलता से टीम का मनोबल काफी बढ़ेगा. अफगानिस्तान ने श्रीलंका की पारी को 19.4 ओवर में 105 रन पर समेटने के बाद महज 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
अफगानिस्तान ने दी श्रीलंका को मात
मैन ऑफ द मैच फजलहक फारुकी (11 रन पर तीन विकेट) ने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया जिसके बाद टीम उबर नहीं पाई. नबी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया खासकर तेज गेंदबाज फारूकी ने. पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहा. हमने मैच से पहले योजना बनाई थी. योजना के मुताबिक गेंदबाजी करने का फायदा मिला.’
कप्तान ने दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे गेंदबाजों को स्विंग मिलता है तो हम आक्रामक गेंदबाजी करना पसंद करते है. सलामी बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर टीम के काम आसान कर दिया.’ मैच में चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लेने वाले नबी ने कहा, ‘इस जीत से हमारा मनोबल ऊंचा है और हम अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’ मैन ऑफ द मैच फारुकी ने कहा, ‘यह हमारे देश के लिए बड़ी जीत है. नई गेंद से मेरी योजना टीम को शुरुआती सफलता दिलाने की थी. मैं आखिरी ओवरों में यॉर्कर गेंद भी डाल सकता हूं.’
श्रीलंका को जीतना होगा मैच
श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने कहा कि उनकी टीम को अगले मैच में बड़ी जीत दर्ज करने पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमें पिच और परिस्थितियों के मुताबिक खेलना होगा. पिच पर घास थी और हमारे स्पिनरों को मदद नहीं मिली लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और हमने कुछ खराब शॉट खेले.’
उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में ऐसा (बल्लेबाजी इकाई का विफल होना) हो सकता है और हमें अगले चरण में क्वालीफाई करने पर आगामी मैच को बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करनी होगी.
Fog conditions may impact flight operations in northern and eastern India
NEW DELHI: Dense fog conditions that could cause poor visibility may impact flight operations at Delhi and some…

