Asia Cup: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले मैच में पाकिस्तान को मात देने के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को धोया. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब बोला. सूर्यकुमार ने तो अपनी पारी से इस मैच की सूरत ही बदल दी. आने वाले समय में ये खिलाड़ी टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है और टीम इसी खिलाड़ी के दम पर टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल दिखा सकती है.
सूर्यकुमार की पारी ने मचाया धमाल
एशिया कप के दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो सूर्यकुमार यादव रहे. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में एक विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर टीम इंडिया एक बड़े स्कोर तक पहुंच सकी. सूर्यकुमार ने सिर्फ 26 गेंदों पर 68 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 261.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. सूर्या की इस पारी को देख पाकिस्तान भी अगले मैच से पहले खौफ में होगा.
विराट कोहली के साथ की शानदार साझेदारी
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन ठोक दिए. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 98 रनों की साझेदारी निभाई. इनके अलावा केएल राहुल ने 36 और कप्तान रोहित शर्मा ने 21 रन का योगदान दिया.टीम इंडिया मिशन टी20 वर्ल्डकप 2022 की तैयारियों में जुटी है. टीम इंडिया की अब नंबर 4 बल्लेबाज की टेंशन दूर होती नजर आ रही है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव के रूप में उसे नया नंबर-4 बल्लेबाज भी मिल गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ फिर हो सकता सामना
भारतीय टीम का सामना एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ हो सकता है. ये दोनों टीमें फिर से सुपर-4 में भिड़ती हुई नजर आ सकती हैं. उसके लिए पाकिस्तान को अगले मैच में हर हाल में हॉन्ग कॉन्ग को मात देनी होगी. टीम इंडिया अपने दोनों ग्रुप मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा और इसलिए इस बात का चांस बड़ा है कि टीम इंडिया फिर एक बार पाकिस्तानी टीम के सामने आएगी.

Amit Shah to BJP workers
DEHRI-ON-SONE: Union Home Minister Amit Shah on Thursday asked BJP workers in Bihar to expose the INDIA bloc’s…