Sports

Asia Cup 2022 IND vs PAK Babar Azam calls tails but Ravi Shastri says heads video viral | Asia Cup: पाकिस्तान को टॉस हरा रहे थे रवि शास्त्री! बीच मैदान से वायरल हुआ Video



India vs Pakistan, Asia Cup-2022: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का अंदाज अलग ही है. कई बार उनसे जुड़े वीडियो और फोटो वायरल भी होते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2022 के सुपर-4 मुकाबले का है. रवि शास्त्री दुबई में इस मैच में कमेंट्री कर रहे हैं. रविवार को टॉस के लिए रोहित शर्मा और बाबर आजम जब मैदान पर पहुंचते हैं, तो रवि शास्त्री अलग ही अंदाज में नजर आते हैं. वह पूरी एनर्जी के साथ दर्शकों को संबोधित करते हैं. हालांकि इसी दौरान उनसे एक गलती हो गई.
रवि शास्त्री ने की गलती
एशिया कप के सुपर-4 दौर के मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. रवि शास्त्री पूरी एनर्जी के साथ शोर के बीच कैमरे पर इस मैच के बारे में बताते हैं. भारीय कप्तान रोहित शर्मा सिक्का उछालते हैं और बाबर आजम Tails बोलते हैं. हालांकि रवि शास्त्री शायद शोर की वजह से सही सुन नहीं पाते और गलती से वह Heads बोलते हैं. फिर बाबर आजम कैमरे पर आते हैं और पहले फील्डिंग का फैसला करते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रवि शास्त्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. कुछ यूजर्स ने उनकी एनर्जी के बारे में तारीफ भी की. इनमें से कई यूजर्स ने माना कि मुंबई के रहने वाले शास्त्री की उम्र 60 साल से ज्यादा हो चुकी है, फिर भी उनकी एनर्जी कमाल की है. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे लेकर मजाक भी बनाया. हालांकि यह ज्यादा शोर के कारण हो सकता है. वैसे भी भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह और रोमांच चरम पर होता है.
 
Babar Azam calls tail, Ravi Shastri is in his own world & calling heads is the call. #INDvsPAKpic.twitter.com/74GLu62nG1
— Yeshwant Chitte (@YeshwantChitte) September 4, 2022
एशिया कप में दूसरी बार भारत-पाक भिड़ंत
एशिया कप के मौजूदा सीजन में भारत और पाकिस्तान की टीमें 8 दिन में दूसरी बार आमने-सामने हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि ये दो चिर प्रतिद्वंद्वी एक सप्ताह में दो बार भिड़ रहे हैं. दुबई में ही खेले गए लीग चरण के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को भी मात दी थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसने एशिया कप में अपने दोनों मैच जीते.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top