Asia Cup: भारतीय टीम के लिए एशिया कप शानदार गुजर रहा है. टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई, वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम हॉन्ग कॉन्ग को हराने में भी कामयाब रही. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी टीम इंडिया के सामने कहीं भी नहीं टिक पाए. लेकिन इस मैच के ठीक बाद हॉन्ग कॉन्ग के एक खिलाड़ी ने महफिल लूट ली. मैच के बाद स्टेडियम में एक शानदार वाकया देखने को मिला.
सरेआम किया गर्लफ्रैंड को प्रपोज
टीम इंडिया से हॉन्ग कॉन्ग मैच जरूर हार गई लेकिन इस टीम के स्टार खिलाड़ी किंचित शाह ने लाखों लोगों के दिल जीत लिए. किंचिंत ने मैच खत्म होने के बाद दर्शकों के बीच बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया. यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए और वो लोग तालियां भी बजाने लगे. किंचिंत की गर्लफ्रैंड ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उन्होंने तुरंत हां बोल दिया जिसे देखकर लोग काफी खुश हो गए.
ऐसे किया प्रपोज
किंचित ने पूरी प्लानिंग के साथ मैच के बाद अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज किया. किंचित मैच के तुरंत बाद दर्शकों के बीच पहुंच गए. तभी उन्होंने अपने गर्लफ्रैंड के पास जाकर किंचित ने अपने घुटनों पर बैठकर और हाथ में रिंग लेकर उन्हें प्रपोज कर दिया. ये नजारा देख किंचित की गर्लफ्रैंड काफी खुश हो गईं. उन्होंने तुरंत ही हां भी कर दिया. इस वाकया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Hong Kong player proposing to his GF post India Hong Kong match… pic.twitter.com/b0FIWJd0h4
— Kalim Khan (@Kallerz37) August 31, 2022
टीम इंडिया ने जीता लगातार दूसरा मैच
भारत ने सूर्यकुमार यादव की 26 गेंदों में 68 रनों की आक्रामक पारी और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) के अर्धशतक से बुधवार को एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर चार में धमाकेदार एंट्री मारी है. एशिया कप 2022 में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है.
Source link
सुपर कंप्यूटर से बदलेगी सीएसजेएमयू की तस्वीर, अब पढ़ाई और रिसर्च होगी फास्ट
Kanpur latest news : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाई…

