नई दिल्ली: क्रिकेट के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, इस साल होने वाले एशिया कप 2022 की तारीख सामने आ गई है. एशियन क्रिकेट काउंसील (ACC) ने शनिवार को एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
इस देश में होगा एशिया कप 2022 का आयोजन
बता दें कि एशिया कप 2022 का आयोजन इस बार श्रीलंका में होगा. एशिया कप 2022 टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा और 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि इससे ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतरीन प्रैक्टिस का मौका मिलेगा.
टी20 फॉर्मेट में होंगे सभी मैच
एशियन क्रिकेट काउंसील (ACC) के मुताबिक एशिया कप 2022 के लिए क्वालिफायर मैच 20 अगस्त 2022 से शुरू होंगे. एशियन क्रिकेट काउंसील (ACC) ने हालांकि अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले साल 2016 में एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हुआ था.
साल 2018 में 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था टूर्नामेंट
बता दें कि साल 2016 के बाद पहली बार एशिया कप 2022 का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. साल 2018 में आखिरी बार एशिया कप का आयोजन हुआ था, उस दौरान ये 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था. तब ये टूर्नामेंट भारत ने जीता था.
7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुका भारत
7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें 8वें खिताब के साथ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. भारत 2016 और 2018 में लगातार दो खिताब जीत चुका है.

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Vijayawada: The Andhra Pradesh High Court has imposed a cost of ₹10,000 on the AP Legislative Council chairman…