Ashwin: भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी. इतना ही नहीं, अश्विन ने भारत के लिए 100 टेस्ट भी पूरा कर लिया है. वह देश के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी हैं. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने उन्हें सम्मानित किया है.
अश्विन को मिला चेकबीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने अश्विन को 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. उन्हें देश के लिए 100 टेस्ट खेलने और 500 विकेट पूरे करने के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले भी मौजूद थे. बिन्नी और कुंबले को भी सम्मानित किया गया.
श्रीनिवासन की टीम के खेल चुके हैं अश्विन
श्रीनिवासन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के मालिक हैं. उनके लिए अश्विन काफी समय तक खेल चुके हैं. तमिलनाडु अश्विन का गृह राज्य है और वह घरेलू मैचों में वहीं की टीम से खेलते हैं. अश्विन और श्रीनिवासन एक-दूसरे को काफी सम्मान देते हैं. इसी कारण 79 साल के होने के बावजूद श्रीनिवास खुद ही अश्विन को सम्मानित करने के लिए पहुंचे.
आईपीएल में नजर आएंगे अश्विन
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने 5 टेस्ट में 26 विकेट हासिल किए थे. वह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट के बाद अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नजर आएंगे. अश्विन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने उतरेंगे. वह 197 आईपीएल मैचों में हिस्सा ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 171 विकेट अपने नाम किए थे.
Ananya Panday’s Full Circle Experience with Dharma Productions
Ananya’s association with Dharma Productions is one of learning, evolution, and unnoticed effort. She first made an appearance…

